भोपाल। कोई गरीब नहीं चाहता कि उसके बच्चे गरीबी में रहें। लेकिन देश में कई राजनीतिक परिवार हैं, जो गरीब कल्याण के नाम पर अपने बेटे-बेटियों का भला करते रहे हैं। यह आपको तय करना है कि आप किस का भला चाहते हैं? अगर आपको गांधी परिवार का भला करना है, तो कांग्रेस को वोट दें। मुलायमसिंह के बेटे का भला चाहते हैं तो सपा को वोट दें। लालू यादव के बेटों का भला चाहते हैं तो राजद को वोट दें। शरद यादव की बेटी का भला चाहते हैं तो एनसीपी को वोट दें। फारुख अब्दुल्ला के बेटे का भला चाहते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दें।
के. चंद्रशेखर राव के बेटे का भला चाहते हैं, तो टीआरएस को वोट दें। करुणानिधि के बेटों का भला चाहते हैं, तो डीएमके को वोट दें। लेकिन अगर आप अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, पोते-पोतियों का विकास और भविष्य चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ विषय पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। संवाद कार्यक्रम में देश भर से चुने गए 3 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, वहीं देश की 543 लोकसभाओं के 10 लाख बूथ इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।
“ये घोटालों की गारंटी देते हैं, तो मेरी भी गारंटी है हर चोर-लुटेरे का हिसाब होगा”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल राजनीति में एक शब्द बहुत चल रहा है और वह है गारंटी। ये भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता को समझाएं कि एकजुट हो रहे विपक्षी दल किस बात की गारंटी दे रहे हैं? ये गारंटी रहे हैं घोटालों की, भ्रष्टाचार की।
श्री मोदी ने कहा कि हाल में विपक्षी दलों के नेताओं का एक फोटो सेशन हुआ था। उस फोटो में जो दिखाई दे रहे हैं, अगर सभी के घोटालों को जोड़ लिया जाए तो करीब 20 लाख करोड़ के घोटाले इन्होंने किए हैं। अकेली कांग्रेस ने ही लाखों करोड़ के घोटाले किए हैं। 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला, 1.76 लाख करोड़ का टू जी घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ घोटाला, 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला और हेलीकॉप्टर से लेकर पनडुब्बी तक के घोटाले इन्होंने किए हैं।
राजद नेताओं ने चारा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला जैसे हजारों करोड़ रुपये के कई घोटाले किए हैं। अदालतें इन नेताओं को सजा दे-देकर थक गई हैं। डीएमके ने अवैध तरीके से 1.25 लाख करोड़ की संपत्ति एकत्र की। टीएमसी पर 23 हजार करोड़ के घोटालों का आरोप है। रोजवैली घोटाला, शारदा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, गो तस्करी घोटाला और कोयला तस्करी घोटाले जैसे कितने ही घोटाले किए हैं। एनसीपी पर करीब 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप हैं।
को ऑपरेटिव बैंक घोटाला, सिंचाई घोटाला, अवैध खनन घोटाले जैसे कई घोटाले इनमें शामिल हैं। श्री मोदी ने कहा कि अब देश को यह तय करना है कि क्या वह ऐसे घोटालों की गारंटी को स्वीकार करेगा? प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अगर ये घोटालों की गारंटी देते हैं, तो मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं और वो है इन घोटालेबाजों पर कार्रवाई की गारंटी, चोर-लुटेरों पर कार्रवाई की गारंटी। जिन्होंने देश को लूटा, देश के गरीबों को लूटा, उनका हिसाब होकर रहेगा। तमाम विरोधों के बावजूद एकजुट हो रहे इन विपक्षी दलों का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम यही है कि एक-दूसरे को इन पर हो रहे कानूनी एक्शन से कैसे बचाया जाए। श्री मोदी ने कहा कि देश के लोग इस बात को भली भांति समझते हैं।
“गरीब की सेवा का भाव, हर पल उसकी चिंता भाजपा की पहचान”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरेना संकट और लंबे रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत उन देशों में शामिल है, जिनमें विकास की रफ्तार तेज है और महंगाई नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा है। महंगाई की दर पाकिस्तान में 38 प्रतिशत, श्रीलंका में 25 प्रतिशत, बांग्लादेश में 10 प्रतिशत पर पहुंच गई है, लेकिन भारत में ये 5 प्रतिशत से भी नीचे है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं गरीबों की चिंता करते हुए उनकी जेब के पैसे बचा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज औसत भारतीय प्रतिमाह 20 जीबी डाटा खर्च करता है। 2014 के पहले कांग्रेस के जमाने में एक जीबी डाटा करीब 300 रुपये में मिलता था। इस हिसाब से 20 जीबी डाटा 6000 रुपये का होता है, लेकिन आज देश में इतना डाटा 200-300 रुपये में मिल जाता है यानी हर मोबाइल उपभोक्ता को करीब 5000 रुपये की बचत हो रही है। कांग्रेस के जमाने में एलईडी वल्ब 300 रुपये में मिलते थे, आज 50-60 रुपये में मिल रहे हैं। देश में जो 40 करोड़ एलईडी वल्ब बांटे गए हैं, उनकी वजह से बिजली के बिल में करीब 20 हजार करोड़ की बचत हुई है।
जनऔषधि केंद्रों से जो सस्ती दवाएं मिलती हैं, उनकी वजह से भी लगभग 20 हजार करोड़ की बचत हो रही है। श्री मोदी जी ने कहा कि हमारी सरकार ने 50 करोड़ परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिए और अब तक 5 करोड़ लोग इससे अपना इलाज करा चुके हैं। अगर आयुष्मान कार्ड न होता, तो इन गरीबों को करीब 80 हजार करोड़ खर्च करना पड़ते। श्री मोदी जी ने कहा कि गरीब की सेवा का ये भाव और हर पल उसकी चिंता भाजपा की पहचान है और भाजपा उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।
“वो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, हमारा रास्ता संतुष्टिकरण का”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में लोग हैं जो अपने दल के लिए जीते हैं और उसी का भला चाहते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कमीशन और कट मनी में हिस्सा मिलता है। राजनीति में इनका रास्ता वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण का है क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से इन्हें भले ही फायदा हो, लेकिन ये देश के लिए बहुत विनाशक और घातक है। ये देश के विकास को रोक देता है और समाज में विभाजन की दीवार खड़ी कर देता है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए देश के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देते हैं। लेकिन हम भाजपा वालों के संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता में हमेशा दल से बड़ा देश रहता है।
देश का भला होगा,तो सबका भला होगा और देश का भला करने का सच्चा रास्ता संतुष्टिकरण का है। जहां भी भाजपा की सरकारें हैं वहां सभी को बिना भेदभाव के बिजली, पानी और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री मोदी जी ने कहा कि हमने देखा है कि तुष्टिकरण की सोच ने कैसे कुछ राज्यों में लोगों के बीच खाई पैदा कर दी है। हमारी सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में ऐसे छोटे-छोटे तबकों की सुध ली है, जिनके बारे में पहले सोचा ही नहीं गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर वोट मांगने वालों ने गांव और गरीबों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया। हमारी सरकार ने घुमंतु जाति बोर्ड बनाया, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और सामान्य वर्ग के गरीबों को भी शिक्षा और नौकरी में आरक्षण दिया, क्योंकि हमारा रास्ता संतुष्टीकरण है।
“अगर ये मुस्लिमों का भला चाहते, तो मुसलमानों में अशिक्षा, बेरोजगारी न होती”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में जो लोग भी तीन तलाक के समर्थन में बात करते हैं, वो मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय करते हैं। इससे सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं है, बल्कि पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के अनेक मुस्लिम देशों में तीन तलाक बंद है। उन्होंने कहा कि अभी मैं इजिप्ट गया था, वहां की आबादी में 90 प्रतिशत सुन्नी मुस्लिम हैं, लेकिन वहां 80-90 साल पहले से तीन तलाक बंद है।
उन्होंने सवाल किया कि अगर ये इस्लाम का अंग है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया में तीन तलाक क्यों नहीं होता, कतर, जोर्डन, सीरिया और बांग्लादेश में क्यों नहीं होता? श्री मोदी जी ने कहा कि जो लोग तीन तलाक का समर्थन करते हैं, वे वास्तव में मुस्लिम बेटियों पर अत्याचार करने की छूट चाहते हैं और इसीलिए आज मुस्लिम बेटियां भाजपा के साथ, मोदी के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को ये सोचना होगा कि कौन उन्हें भड़काकर इसका फायदा उठा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर परिवार के एक सदस्य के लिए अलग नियम हो और दूसरे के लिए अलग हो, तो परिवार चलेगा क्या? ऐसी व्यवस्था से देश कैसे चल सकता है? उन्होंने कहा कि संविधान में भी समान अधिकारों की बात है। सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन वोटबैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये वास्तव में मुस्लिमों के हितैषी होते, तो मुसलमान भाई-बहनों में इतनी अशिक्षा, बेरोजगारी नहीं रही होती।
मोदी ने कहा कि मुसलमानों में ही कई ऐसे वर्ग हैं,जिन्होंने पसमांदा भाई-बहनों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन्हें बराबरी का दर्जा नहीं है और इनका शोषण किया जाता है। पसमांदा लोग उनके साथ हुए शोषण के चलते इतने पिछड़े हुए हैं कि इसका नुकसान उनकी कई पीढ़ियों को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास पर काम कर रही है और पसमांदा भाइयों को भी प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप इन तथ्यों और तर्कों के साथ मुस्लिम भाइयों के बीच जाएंगे,तो निश्चित रूप से उनका भ्रम दूर होगा।
“पांच राज्यों के लोगों को मिलेगा तेज, आधुनिक, सुविधा संपन्न ट्रेनों का लाभ”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैंने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन ट्रेनों से मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इन सभी राज्यों के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। मध्यप्रदेश के वासियों को विशेष तौर पर बधाई देना चाहता हूं, उन्हें दो और वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। अब तक भोपाल-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही थी, लेकिन अब भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के यात्रियों को भी इन तेज, आधुनिक और सुविधा संपन्न ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा।
“प्रधानमंत्री जी ने देश और पार्टी को दुनिया के नक़्शे पर खड़ा करने का काम किया-जेपी नड्डा”
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े प्रशासक और चीफ एग्जीक्यूटिव हैं, लेकिन जब भी पार्टी की बात आती है तो आप कभी भी हमें समय देने से नहीं हिचकते। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी कुशल प्रशासक भी हैं और संगठन के संगठक भी हैं। उनके मूल में संगठन रचा-बसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जीवन संगठन में खपा दिया और बूथ स्तर से काम को देखते हुए उन्होंने देश का नेतृत्व किया। आज देश और पार्टी को दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम अगर किया है तो प्रधानमंत्री जी ने किया है। उनका मार्गदर्शन मिलना हम सभी के लिए गौरवान्वित होने का अवसर है।
“अल्पकालीन विस्तारक और ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ अभियान प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना”
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अल्पकालीन विस्तारक व्यवस्था और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और उनके सोच से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री ने संसदीय बैठक में सांसदों के समक्ष इस विषय को रखते हुए कमजोर बूथों को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता बताई।
जिस पर पार्टी ने हर लोकसभा में 100 और विधानसभा 25 बूथ चिन्हित किये, जहाँ हम कमजोर है, वहां बूथ सशक्तिकरण का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अल्पकालीन विस्तारकों को निकालना चाहिए और अलग-अलग राज्यों में भेजना चाहिए। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार पार्टी ने अल्पकालीन विस्तारक व्यवस्था के अंतर्गत 2649 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है।
“प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता पार्टी को आगे बढ़ाएंगे”
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और भारतीय जनता को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में आज देश का विश्व में मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है तो दुनिया भी भारतीय जनता पार्टी को जाने, इसलिए हमने “भाजपा को जानो“ कार्यक्रम जारी किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 2 देश के प्रधानमंत्री, 4 विदेश मंत्री और 60 राजदूतों ने भाजपा केन्द्रीय कार्यालय आकर पार्टी की व्यवस्थाओं को जाना है। उन्होंने कहा कि हमारे लाखों कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।
“मोदी जी के बुलंद फैसलों के कारण भारत एक ’ब्राइट स्पॉट’ के रूप में दिखाई देता है”
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी अमेरिका और मिस्र होकर आए हैं। अमेरिका में जिस तरीके से प्रधानमंत्री जी ने चर्चा की और जो समझौते हुए है, वो भारत और अमेरिका के रिश्तों को आज एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला। यह सभी बातें हर भारतीय के लिए गौरवान्वित करने वाली है।
नड्डा ने कहा कि आज आईएमएफ अपने वक्तव्य में कहता है कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से गिरकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है और हमारी अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। ये सब बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत इरादों और केंद्र सरकार की मजबूत नीतियों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया आर्थिक मंदी से लड़ रही है तो प्रधानमंत्री के द्वारा समय पर लिए हुए बुलंद फैसलों के कारण भारत एक ’ब्राइट स्पॉट’ के रूप में दिखाई देता है। 9 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें नंबर पर थी, आज भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
“मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा वैभवशाली, गौरवशाली व संपन्नशाली भारत का निर्माण- चौहान”
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज हमारे बीच विदेश की यात्रा समाप्त करके सीधे बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने आए हैं। आप अद्भुत और सौभाग्यशाली हैं कि इस संवाद के लिए आपका चयन हुआ है। मैं मध्य प्रदेश की धरती पर आपका स्वागत करता हूं। आज मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।
स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को विश्व गुरू बनाने का जो संदेश दिया था, वह मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रहा है और भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का देश और प्रदेशों में चुनाव जीतना जरूरी है। आने वाले पांच विधानसभा के चुनावों में हम बूथ जीता तो चुनाव जीता के संकल्प लेकर जाएं, निश्चित रूप से मोदी जी के नेतृत्व, नड्डा जी के संगठन कौशल और आपके बूथ परिश्रम से हमें पांच राज्यों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी। 2024 में एक बार फिर हम जीतेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया का नेतृत्व करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया है, भाजपा के कार्यकर्ता हैं और ऐसे समय में हम भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और हमारे नेता हैं। मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रकृति और विकास का नया इतिहास रचा है। जनकल्याण और गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा है। आज मोदी नाम मंत्र बन गया है, मोदी जहां जाते हैं दुनिया झूम उठती है और हर देश मोदी नाम का उच्चारण करता है।
अभी अमेरिकी संसद में जब मोदी जी बोल रहे थे तो वहां के सांसदों ने 79 बार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, 15 बार अमेरिका के सांसदों ने खड़े रहकर मोदी जी को सम्मान दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मोदी जी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म, पर्यावरण, वसुधैव कुटुम्बकम के भाव, विश्व कल्याण और सर्वे भवंतु सुखिनः का संदेश विश्व को दिया है। सचमुच में भारतीय जनता पार्टी का काम मतलब भारत का काम हो गया है। कार्यकर्ता मित्रों जब हम भाजपा का काम करते हैं तो एक राजनीतिक दल का काम नहीं करते हैं बल्कि विश्व कल्याण का काम करते हैं। मोदी जी हमारे नेता नहीं मार्गदर्शक हैं, गाइड हैं, फिलॉसफर हैं और हमारे बड़े भाई भी हैं।
“पार्टी के प्रत्येक अभियान को प्रदेश संगठन ने किया साकार : विष्णुदत्त शर्मा”
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश की धरती पर विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उपस्थित हैं। आज ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार से लेकर केरल से कश्मीर तक पूरे देश के सभी राज्यों से 501 लोकसभा के चयनित कार्यकर्ता यहां उपस्थित हुए हैं। आप सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत एवं अभिनंदन करता हॅू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की धरती को चुना,यह हमारा सौभाग्य है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन करते हैं।
भाजपा मध्यप्रदेश ने प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत 10 दिनों में 100 घंटे समर्पण करके प्रत्येक बूथ को डिजिटल बनाने का काम किया है। वहीं मध्यप्रदेश में 39 लाख 15 हजार 327 कार्यकर्ताओं ने पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति तक और सभी 64,100 बूथों पर डिजिटलाइजेशन करके बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मध्यप्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर 10 हजार 906 शक्ति केंद्रों पर दो क्लस्टर बनाकर ‘बूथ विजय संकल्प’ अभियान को लिया। इस अभियान में 5 हजार 400 कलस्टर में 10 और 12 बूथों के सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ कम्यूनिटी के भाव से सामूहिक टिफिन बैठक, भोजन एवं खूलकूद का आयोजन किया।
प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में 5 हजार 400 में से लगभग 93 प्रतिशत स्थानों पर बूथ विजय का संकल्प लिया है। सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को 64,100 बूथों में से 25,923 बूथों तक कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ और बाद में लगभग 51 हजार बूथों तक प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने ऑफलाइन पंजीयन करने का प्रयास किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रतिमाह जिला, मंडल और शक्ति केंद्रों की बैठकों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ की बैठक करने का प्रयास किया है। मध्यप्रदेश संगठन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं नेतृत्व की भावना के अनुरूप और आशीर्वाद से इस दिशा में संगठन के सुदृढ़ीकरण का काम करने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मन में मोदी जी और मोदी जी के मन में मध्यप्रदेश की उत्कंठ भावना के साथ प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तरूण चुघ, विनोद तावड़े, सुनील बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश के सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद , राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीर गुप्ता, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया,
अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामत्रीं भगवानदास सबनानी, हरिशंकर खटीक, सुश्री कविता पाटीदार, रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित देश भर से आये 2500 से अधिक अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ता उपस्थित थे।