आष्टा । मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला ग्राम में जैन समाज के संत,मुनिश्री सुभेष मुनि जी महाराज जो की आजाद चौक से बस स्टैंड होते हुए पुलिया की और जा रहे थे उनके साथ दिनांक 01-06-23 को वर्ग विशेष के व्यक्तियों द्वारा उपयोग की गई अभद्र भाषा और किये गये दुर्व्यवहार से जैन समाज की भावना आहत हुई है । इस घटना की जैन समाज में रोष व्याप्त है । इस घटना के विरोध में श्वेतांबर जैन समाज के द्वारा आज माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम आनंद सिंह राजावत को दिया गया और जैन संत, सतियो की सुरक्षा एवं कतिपय तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गयी ।
इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा,श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट, श्रीसंघ के महासचिव अभिषेक सुराना, राकेश सोनी, प्रेमचंद बनवट, कैलाश बोहरा, चांदमल सुराणा, अशोक रांका, नगीन डूंगरवाल, नगीन सिंघी, अतुल सुराणा, विपिन सिंघी, विनीत सिंघी, विमल चंद कटारिया, गुलाब चंद सुराणा, डॉ अशोक जैन, राजेंद्र बनवट,आनंद रांका, उत्तम सुराणा, नगीन रुनवाल, महेंद्र रुनवाल,अमित रुनवाल,नितिन सुराणा, अंकित सुराणा, नीरज सुराणा, पीयूष देशलहरा, अरविंद देशलहरा, मनोज देशलहरा, बलेंद्र रांका, निलेश सुराणा, पवन गांग, कुलदीप कोचर, राजेश सोनी, रिलेश बोथरा, पवन बोथरा, राहुल रांका,भारत देशलहरा, भास्कर देशलहरा, श्रेयांश बनवट, कुलदीप बनवट, माहिम देशलहरा, सुमित् रांका, राहुल जैन,सहित समाजजन उपस्थित थे। हिंदू नेता रवि सोनी, मनोज ताम्रकार, राजेंद्र गंगवाल विशेष रूप से उपस्थित थे ।