Spread the love

आष्टा । नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन द्वारा संपूर्ण भारत के शासकीय वा निजी स्कूलो से टॉप 1000 शिक्षकों का चयन कर लर्नएक्स सिंगापुर की पार्टनरशिप में सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट इन इंटरनेशनल स्टूडेंट सेंट्रिक लर्निंग सीरीज का त्रि स्तरीय वर्कशाप आयोजित की गई ।

जिसमें मध्य प्रदेश से आष्टा के एकमात्र शिक्षक इन्दर सिंह ठाकुर ने ऑल इंडिया 4 वी रैंक हासिल की है । टॉप 10 शिक्षकों की अगली कार्यशाला सिंगापुर में आयोजित होगी । इन्दर सिंह ठाकुर के चयन पर शासकीय माॅडल स्कूल आष्टा के प्राचार्य सी. एल. पैठारी, सी एम राईस जावर के प्राचार्य नितिन कौशिक, आष्टा बी. ई. ओ. अजब सिंह राजपूत वा अन्य शिक्षकों ने प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं बधाई दी

You missed

error: Content is protected !!