Spread the love

आष्टा । आष्टा का शहीद भगतसिंह शा महाविधाय हमेशा किसी ना किसी कारण से चर्चाओं में बना रहता है। आज तो कॉलेज प्रशासन ने हद ही कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मप्र शासन के उच्चशिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव कैबिनेट मंत्री शाम 4 बजे आष्टा आ रहे है।

श्री मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन

श्री मोहन यादव आष्टा के शहीद भगतसिंह शासकीय कॉलेज में बने कई भवनों का लोकार्पण करेंगे। कॉलेज की ओर से मंत्री के आगमन को लेकर जो आमंत्रण पत्र भेजे वे एक सादे कागज पर भेजे गये। क्या ये आमंत्रण पत्र एक कैबिनेट मंत्री के आगमन को लेकर उनकी शान में गुस्ताखी माने या कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही। इस आमंत्रण में केवल उच्चशिक्षा मंत्री का ही नाम लिखा गया है ।

एक सादे कागज पर इस तरह भेजे आमंत्रण,क्या ये सही है.?

आमंत्रण में आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय का नाम क्यो नही है.? क्या ये आष्टा के विधायक की उपेक्षा नही है ? मंत्री के आगमन को लेकर अगर आमंत्रण कार्ड छपवाये जाते तो क्या कॉलेज प्रशासन को इसमें कोई दिक्कत थी।

आमंत्रण पत्र में आष्टा विधायक का नाम नदारत क्यो.?

अगर कोई दिक्कत थी तो उन्हें किसी को तो अवगत कराना था। जो कॉलेज प्रशासन मंत्री के आगमन पर कार्ड तक नही छपा सकता हु उस कॉलेज के क्या हाल होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है.? मामला गम्भीर है.?

You missed

error: Content is protected !!