सीहोर । सीहोर नगर पालिका की आज नपा अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर की अध्यक्षता में अपने कार्यकाल का आज प्रथम बजट पेश किया। बजट में सीहोर की जनता पर कोई नया कर नही लगा कर किसी प्रकार का कोई भार नही डाला गया।
आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का पेश किये बजट में अनुमानित आय 3,18,06,15000,अनुमानित व्यय 3,18,06,14000,शुद्ध लाभ 1 हजार बताई गई है। बजट में नया बस स्टैंड,स्टेडियम,आडोटोरियम हाल सहित कई विकास के कार्य प्रस्तावित किये है।
सबसे बड़ी रोचक बात आज पेश किये बजट में नपा की उस टीम को मानना होगा जिसने बजट का निर्माण कर शुद्ध लाभ 1 हजार का निकाला।