Spread the love

आष्टा l मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनो के फ़ार्म भरने की प्रक्रिया नगरपालिका द्वारा 25 मार्च से युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है जो 28 मार्च तक वार्ड वार कैम्प के माध्यम से फॉर्म भरे जायेंगे l आज वार्ड क्रमांक 2, 5, 10 एवं 16 मे कैम्प लगाया गया जिसका विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने पार्षद एवं नपा अधिकारियो के साथ निरीक्षण कर बहनो के फॉर्म भी भरे l


विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थित लाड़ली बहनो को पुष्पगुच्छ भेटकर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कियाl श्री मेवाड़ा ने कहा कि कैंप सुबह 10 से शाम 6 बजे लगाए जाएंगे जिनमें महिलाएं फार्म भर सकेंगी। कैंपों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कैंपों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है l

श्री मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार महिला सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। निकाय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्डों में शिविरों से आवेदन भरवाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस अवसर पर सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षद कमलेश जैन, डॉ सलीम, सुभाष नामदेव, रवि शर्मा, प्रकाश छाजेड, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, ममता बुम्हरे, पार्वती शर्मा, विजय मेवाड़ा आदि मौजूद थे l

You missed

error: Content is protected !!