आष्टा । पुरानी पेंशन बहाली संगठन सीहोर की ब्लॉक इकाई आष्टा के संयुक्त मोर्चे के तहत सभी विभागों के कर्मचारियों ने आज आष्टा में आक्रोश रैली निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग बुलंद की। पेंशन क्रांति आक्रोश रैली का ब्लॉक आष्टा मे आयोजन किया गया ! जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी पेंशन क्रांति रैली में शामिल हुई!
पुरानी पेंशन हक है लेकर ही रहेंगे के लगाये नारे। रैली बस स्टैंड आष्टा के पास गायत्री मन्दिर से प्रारम्भ होकर तहसील कार्यालय आष्टा पहुंचकर
Nps कर्मचारियों को जिनकी नियुक्ति 2004 के बाद हुई है सभी को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ अविलम्ब पुरानी पेंशन बहाल की जाए की मांग का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव मप्र को भेजा गया।
नायाब तहसीलदार अतुल शर्मा ने लिया ज्ञापन। कर्मचारी नेता कमल बैरागी ने बताया की Nps खत्म कर पुरानी पेंशन प्रथम नियुक्ति दिनाक से बहाल करने के लिए ज्ञापन दिया गया । आज ब्लॉक स्तर पर आंदोलन था,अब जिला स्तर पर होगा।