आष्टा। आष्टा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछड़ीया में जमीन पर कब्जा करवाने के मामले में रात्रि में जम कर विवाद,मारपीट हुई है।
इस विवाद,5 से 6 लोग किसी जमीन पर कब्जा कराने गये थे, जब जमीन मालिक ग्रामीणों को खबर लगी तो वे मौके पर पहुचे,2 दादाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा 3 से 4 लोग भागें,पकड़े गये दोनों लोगो को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर जम कर धुनाई की। सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुची,पकड़े गये दोनों लोगो को पुलिस थाने ले कर आई। सूत्रों से मिली खबर अनुसार आरोपियों को किसी जमीन पर कब्जा करवाने का एक बड़ी राशि मे दिया था ठेका,जो पकड़ाये उन्हें ग्रामीणों के पेड़ से बांध कर जम कर की धुनाई,पूरी जानकारी उगलवाई,बनाया वीडियो हुआ बायरल,बायरल वीडियो में एक आरोपी ग्रामीणों से मत मारो की कर रहा है अपील,उसने किसी व्यक्ति का जिक्र भी किया,बताया जिनने हमे भेजा,उनने हमे 5 हजार दीये है। आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया मामला जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट का है,2 से पूछताछ की जा रही है,पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है,जमीन के दस्तावेज भी मंगाये जा रहे है। रात्रि में क्षेत्र में एक नई संस्कृति पैदा की जा रही इस मामले में कई लोगो के शामिल होने की खबर हमारे सूत्रों ने दी है,अगर आज पुलिस ने पैदा हो रही इस नई संस्कृति को रोकने ठोस कार्यवाही नही की तो आगे ये संस्कृति पुलिस पब्लिक के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है। खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ है।