Spread the love

आष्टा। शिव सेना की और से आज हिंदू समाज मे स्वाभिमान की चेतना जगाने वाले हिन्दू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे का जन्म दिवज़स शिव सेना ने मनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव सेना किसान सेना के जिला अध्य्क्ष ज्ञानसिंह ठाकुर युवा जिला उपाध्यक्ष मानसिंह परमार, राहुल परमार, नरेन्द्र धनगर्  राहुल चित्तौड़ा, धीरज सोनी, सूर्या व्यास, कृष्ण दास बेरागी आदि शिव सैनिक उपस्थित थे


“महिला कांग्रेस आज करेगी नई शराब नीति का विरोध”
मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सज्जनसिंह वर्मा के निर्देश अनुसार आज नई शराब नीति का विरोध करेगी। महिला कांग्रेस आज प्रदेश भर में शराब विक्रय पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे। आज 24 जनवरी सोमवार को दोपहर 1 बजे महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाबबाई ठाकुर के नेतृत्व में कन्नौद रोड स्थित पानी की टंकी के पास समस्त महिलाए एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन करेगे।

वही एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को राज्यपाल के नाम सौपा जाएगा। श्रीमति ठाकुर ने समस्त कांग्रेस जन एनएसयूआई ,सेवादल, किसान कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ को उपस्थित होने की अपील की।
“सुभाष चौक अब अमृत महोत्सव चौराहे के रूप में जाना जायेगा”
आष्टा नगर का वार्ड क्र 7 सुभाष चौक को आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत इस चोक को अब 75 अमृत महोत्सव चौराहा नपा ने घोषित किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म जयंती पर इस चौराहे पर इस नाम का एक फ्लैक्स भी लगाया गया है। जबकि नपा ने ऐसी कोई ना ही घोषणा की ओर ना ही इस नये नामकरण की कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

नपा की एक सहयोगी संस्था एवीएस ने एक फ्लैक्स का बोर्ड इस चौराहे पर रखा भी है। इसको लेकर जो भ्रांतिया है उसे नगर पालिका। ओर उसकी संस्था को दूर करना चाहिये। सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनके नाम से जाने जाने वाले उस चैराहे को जिस पर नेताजी की आदम कद प्रतिमा भी लगी है उसका नाम बदलना समझ से परे है। अगर आजादी के 75 वर्ष को लेकर इस नाम का कोई चौराहा करना ही है तो किसी अन्य चौराहे को चुनना था.?


“पूर्व मंत्री सज्जनवर्मा पहुचे मुगली,सुजनबाई को दी श्रद्धांजलि”
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा एक दिवसीय दौरे पर आष्टा आये। आष्टा तहसील के ग्राम मुगली पहुचे। मुगली निवासी जनपद पंचायत आष्टा के उपाध्यक्ष सोभालसिंह ठाकुर, युवा व्यापारी महेंद्रसिंह ठाकुर की पूज्य माता जी श्रीमती सुजल भाई के दुखद निधन पर निवास पर पहुंचकर श्रीमती सुजानबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं आयोजित शोक निवारण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर सज्जनसिंह वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए 2 दिन पूर्व जनपद पंचायत के सीईओ को एक निर्माण कार्य की फाइल के नाम पर ₹7500 लेने के वायरल वीडियो के बाद उन्हें निलंबित किए जाने की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,डॉ मीना सिंगी,राधेश्याम वर्मा,डॉ ओ पी वर्मा,खालिद पठान,इदरीश मंसूरी सहित अन्य नेता साथ थे।

You missed

error: Content is protected !!