आष्टा। रात्रि में आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 18 साईं कॉलोनी चाचा की बगिया में रहने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पूर्व कार्यरत कर्मी उमेश कुमार पांडे के सूने घर में अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य गेट का कुंदा उचका कर अंदर घुसे एवं घर की अलमारियों को उथल पुथल कर अलमारियों में रखे 70 हजार नगद एवं चार से 5 तोले सोने के जेवर ले जाने में सफल हो गये।
बताया जाता है कि कल प्रातः उमेश कुमार पांडे अपनी पत्नी के साथ इंदौर गए हुए थे तथा आज दोपहर में वे जब आष्टा घर पहुंचे तब घर के मुख्य गेट का ताला टूटा मिला एवं अंदर से फाटक लगा मिला जब वह पास वाले गेट से अंदर गए तब ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोरों ने रात्रि में हाथ साफ कर दिया।
पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आष्टा पुलिस जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं, जिसकी जांच जारी है।