आष्टा । शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा, जिला सीहोर में 30.12.2024 को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. अबेका खरे के मार्गदर्शन में किया गया।
शिविर में लाइसेंस प्रभारी ब्रजकिशोर,धर्मेन्द्र मालवीय और राकेश सोलंकी द्वारा सारथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया एवं उनके लाइसेंस की प्रक्रिया मोबाइल के द्वारा की गई। लगभग 40 से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा लगभग 25 ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए गए।
कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र यादव और डॉ. अमिला पटेल के साथ जगदीश कुमार नागले, वसीम खान,जितेंद्र विश्वकर्मा,बनेसिंह मेवाडा, विनोद पुष्प सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
“प्रभु प्रेमी संघ का विशेष सत्संग 1 जनवरी को अलीपुर में होगा”
प्रभु प्रेमी संघ नव वर्ष 2025 का स्वागत भजन एवं सत्संग के माध्यम से करेगा। पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी द्वारा संस्थापित प्रभु प्रेमी संघ नववर्ष 1 जनवरी 2025 बुधवार को विशेष सत्संग कोक सिंह ठाकुर पूर्व पटवारी के निवास स्थान पटवारी कॉलोनी अलीपुर आष्टा पर समय रात्रि 7 से 9 बजे तक आयोजित होगा।
नगर के सुप्रसिद्ध संगीत कलाकार भजन गीत गायक श्रीराम श्रीवादी अपनी संगीत मंडली के साथ नगर के अन्य भजन गायकों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, महासचिव प्रदीप प्रगति, कोषाध्यक्ष सुभाष सांवरिया ने सभी नगर वासियों से इस अभिनव आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।