Spread the love

सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए विकासखण्ड स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर द्वारा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश के अनुसार इछावर जनपद सदस्य एवं सरपंच, पंच के निर्वाचन के लिए इछावर तहसीलदार श्रीमती जिया फातिमा को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इछावर नायब तहसीलदार श्रीमती सपना झिलोरिया को जनपद पंचायत सदस्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा इछावर नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता सिंह को जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

सरपंच/पंच के निर्वाचन के लिए इछावर कलस्टर के ग्राम पंचायत-निपानियां, खेरी, जामली, आमलानौआबाद, नयापुरा, झालकी, सिराडी, नीलबड़, पांगराखाती, पालखेड़ी के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार सोनी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल धामंदा को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इछावर में प्राप्त किए जाएंगे। इछावर कलस्टर के ग्राम पंचायत-नादान, अलीपुर, बोरदीकला, गाजीखेड़ी, कालापीपल, बावड़ियानौआबाद, लसूड़ियाकांगर, मुवाड़ा, सेमली जदीद, ढाबलामाता, कुड़ी के लिए

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री संदीप बरतरिया, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल भाउखेड़ी, को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्राम पंचायत इछावर में प्राप्त किए जाएंगे। भॉउखेड़ी कलस्टर के ग्राम पंचायत-भॅाउखेड़ी, कांकडखेड़ा, जमोनिया हटेसिंह, आमलारामजीपुरा, बिसनखेड़ी, बरखेड़ाकुर्मी, नरसिंहखेड़ा, मोहनपुर, लेण्डी के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री एमएल वर्मा, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी, कृषि विभाग इछावर को नियुक्त किया गया है।

इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्राम पंचायत भाउखेड़ी में प्राप्त किए जाएंगे। धामंदा कलस्टर के ग्राम पंचायत-अमलाहा, धामंदा, भाड़ाखेड़ी, गोलूखेड़ी, दुर्गपुरा, नांगली, तोरनिया, लाउखेड़ी, छापरीताल्लुक के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री व्हीके शर्मा  ग्रा.कृ.वि. अधिकारी, कृषि विभाग इछावर को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्राम पंचायत धामंदा में प्राप्त किए जाएंगे। रामनगर कलस्टर के ग्राम पंचायत-रामनगर, ढाबलाराय, खजुरिया घेंघी, मोलगा, हालियाखेड़ी, सतपिपलिया, गउखेड़ी, जमोनिया फतेहपुर, चेनपुरा के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री आरएस सक्तावत, उपयंत्री जल संसाधन विभाग इछावर को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्राम पंचायत रामनगर में प्राप्त किए जाएंगे। दिवड़िया कलस्टर के ग्राम पंचायत-दीवड़िया, उमरखाल, मुण्डला, आर्या, दुदलई, लालियाखेड़ी, कुण्डीखाल, दौलतपुर, गादिया, बावड़िया गौसाई, रामदासी के लिए

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मनोज श्रीवास्तव, पशुचिकित्सा अधिकारी इछावर को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्राम पंचायत दिवड़िया में प्राप्त किए जाएंगे। ब्रिजिसनगर कलस्टर के ग्राम पंचायत- ब्रिजिसनगर, फांगिया, गुराडी, सारस, लोहपठार, वीरपुरडेम, आबिदाबाद, बलोडिया, बावडि़या चौर, सोहनखेड़ा, ईटखेड़ा, कनेरिया के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नरेन्द्र सिंह सेमर, पशुचिकित्सा, सहायक पशु चिकित्सालय इछावर को नियुक्त किया गया है। इन पंचायतो के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय ग्राम पंचायत ब्रिजिसनगर में प्राप्त किए जाएंगे।


“नाम निर्देशन पत्र के दूसरे दिन 03 अभ्यर्थियों ने जमा किये नाम निर्देशन पत्र”
नाम निर्देशन पत्र के दूसरे दिन 03 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। इनमें जनपद सीहोर से सरपंच पद के लिए पुरूष का एक नामांकन पत्र, जनपद नसरूल्लागंज से सरपंच पद के लिए पुरूष का एक नामांकन पत्र एवं जनपद इछावर से सरपंच पद के लिए पुरूष का एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है।

You missed

error: Content is protected !!