Spread the love

आष्टा। बुधवार 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य वीर जवानों का दुखद निधन हो गया। इन सभी अनमोल रत्नों के दुखद निधन से देश के लिए वो क्षत‍ि हुई है जिसकी भरपाई नामुमक‍िन है। इस दुखद घटना में शहीद हुए जवानों को देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभी शहीदों को मौन श्रद्धांजलि

देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले चीफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में दो मिनिट का मौन रखा गया जिसमें विद्यालय के संचालक सैयद परवेज़ अली, ज्ञान सिंह ठाकुर,बहादुर सिंह ठाकुर , श्रीमती पायल अली, स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा, शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की।

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल


“विद्यार्थी परिषद ने दी श्रद्धांजलि”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित कर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 11 अन्य अफसरों और जवानों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जनरल रावत के साथ वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी से लेकर उनके पीएसओ व अन्य सहयोगी सवार थे।

दर्दनाक हादसा

दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी है। हेलीकॉप्टर में सीडीएस उनकी पत्नि सहित कुल 14 सदस्य सवार थे। हेलिकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत और मधुलिका रावत सहित 13 की दुखद मृत्यु हो गई। हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं। उनका बेंगलोर में इलाज चल रहा है। परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने बताया की देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य 11 जवान शहीद हुए उनमे सीहोर जिले के धामंदा ग्राम के लाल नायक जितेंद्र कुमार भी शामिल है। जितेंद्र कुमार पीजी कॉलेज सीहोर के एनसीसी कैडेट के सदस्य रहे वह बहुत साहसी थे उन्होंने बहुत ही कम समय में भारतीय सेना को अपना सर्वोच्च समर्पित किया यहां हमारे सीहोर जिले के लिए गर्व की बात है।

सभी शहीदों को शत शत नमन

ऐसे मां भारती के लाल जितेंद्र कुमार वर्मा हमारे जिले से थे हम शहीद हुए समस्त जवानों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और समस्त छात्र छात्राओ ने बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य शहीद जवानों के छायाचित्र के समक्ष पुष्प चढ़ाकर नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के जल्द स्वस्थ हो ऐसी भगवान से प्रार्थना की । श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान विकास डाबी, अनमोल सोनी, मनीष प्रजापति, हर्ष पटेल, दीपक जैन, आनंद महेश्वरी, राजा महेश्वरी,पूजा रनावा, किरण वर्मा, अंजलि गुनावदिया, प्राची सोनी ,आकाश चौबे, नवीन सेन, नीरज ठाकुर, मोहित माहेश्वरी, नरेंद्र जाट ,जितेंद्र मेवाड़ा,आशीष पाटीदार, राम राजपूत ,बबलू खान, नवीन सेंधव, सुरेंद्र राजपूत, हेमंत बागवान,लखन यादव, विशाल महेश्वरी,छोटेलाल ,मनोज वर्मा, रितेश विश्वकर्मा, अमन मालवीय, सोहन सिंह, विराट गुज्जर, आनंद जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद


“शहीद जवानों को न्यायालय परिवार ने दी श्रद्धांजलि” न्यायालय परिसर आष्टा में हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं हेलीकॉप्टर में सवार अन्य शहीद हुए सैनिकों को आज न्यायालय परिसर में न्यायालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार चोबे, जिला न्यायाधीश कंचन सक्सेना, न्यायाधीश मनोज कुमार भाटी, न्यायाधीश श्रीमती सारिका भाटी सुश्री आयुषी गुप्ता न्यायाधीश बाबी सोनकर न्यायाधीश श्रीमती शालिनी मिश्रा अभिभाषक संघ अध्यक्ष तेज सिंह भाटी एवं सचिव भूपेश जामलिया एडवोकेट निलेश शर्मा, धीरज धारवाड़, श्रीमती अनीता यादव, महेंद्र भूतिया,

न्यायालय परिवार

नगीन चंद जैन, बीएस ठाकुर, रामेश्वर धनगर, कुलदीप शर्मा, दिलीप शर्मा, दिनेश सोनी, मुकेश वर्मा, एलएल खंडारे, विक्रम मकवाना, प्रदीप धारीवाल, राकेश परमार, मनोज शर्मा, जुगल पाटीदार सहित अन्य अभिभाषक,न्यायालय के कर्मी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनिट का मौन रख कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

विहिप एवं बजरंग दल

“विहिप,बजरंग ने भी दी श्रद्धांजलि”
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आष्टा द्वारा तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में सीडीएस विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी व 11 अन्य जवान शहीद हो गए। इस घटना में सीहोर जिले के धामंदा ग्राम के जितेंद्र कुमार वर्मा भी उस में शहीद हुए। उन सभी देश के रक्षकों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आष्टा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

You missed

error: Content is protected !!