Spread the love

आष्टा। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यान हेतु के.पी. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास से राजनीति विज्ञान की विशेषज्ञ डा. सीमा सोनी को आमंत्रित किया। डा. सोनी ने अपने व्याख्यान ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्त्रोत है, उन्होंने युवा पीड़ी को जागरूकता का संदेश दिया और उन्होंने कहा था ’’उठो जागो – लक्ष्य को हांसिल करो-’’ ये तभी संभव है जब हम जागरूक एवं मानवीय हो, सबके साथ गरिमा का बर्ताव हो। आज मानव अधिकार दिवस है अतः हमें अपने कर्तव्यों का बोध होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जब हर मनुष्य अपनी जगह अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करेगा तो सभी के अधिकार सुरक्षित रहेंगे। बिना कर्तव्य बोध के अधिकार सुरक्षित नहीं रह सकते है।


विद्यार्थियों को श्रेष्ठ महापुरूषों की जीवनी पढ़नी चाहिये ताकि उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके। जिसे विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मसात कर मानव कल्याण के कार्य करने में अग्रसर हो सके। हम अपनी संस्कृति पर गर्व करें और उसके अनुरूप आचरण करें तभी हम अपने देश के संविधन की उस प्रस्तावना को क्रिर्यान्वित कर सकेंगे जब हम प्रत्येक मनुष्य की गरिमा का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर डा. पुष्पलता मिश्रा, डा. जेनेट जार्ज, डा. जितेन्द्र विश्वकर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में कृपाल विश्वकर्मा, डा. सीमा त्रिवेदी, जगदीश नागले, श्रीमती अंजु परिहार, जयपाल विश्वकर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डा. ललिता राय ने किया एवं आभार विनोद पाटीदार द्वारा प्रकट किया गया।

You missed

error: Content is protected !!