सीहोर। श्यामपुर में खाद वितरण केंद्र पर दबाब बना कर सेल्समेन से खाद एवं 10 हजार रुपये की मांग की पूर्ति नही होने पर आये एक व्यक्ति को जब नियम विरूद्ध खाद ओर पैसे की मांग की पूर्ति नही की गई तब उसने जम कर हंगामा किया एवं सोसायटी के सहायक प्रबंधक के साथ मारपीट कर खाद दुकान में तोड़ फोड़ कर पथराव किया।
बाद में इसी बात पर दो पक्षो में हुए विवाद मारपीट हंगामा दुकान में तोड़फोड़ को लेकर तनातनी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की सूचना पर जिला मुख्यालय से कलेक्टर एसपी,एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुच गये है।
गर्म हुआ माहौल अब पूरी तरह शांत बताया जा रहा है। विवाद के बाद पथराव के कारण भगदड़ मच गई थी जिसे देख दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। मौके पर एडीएम और भारी पुलिस बल तैनात है। एडिशनल एसपी समीर यादव ने चर्चा में बताया की घटना के बाद अब स्थिति पूरी तरह शांत है।
जिस व्यक्ति ने ये हंगामा विवाद खड़ा किया उसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है। श्यामपुर पुलिस ने सहायक प्रबंधक सहकारी समिति संतोष पाटीदार पिता घासीराम पाटीदार की रिपोर्ट पर आरोपी सोएब खां पिता मतीन खां के खिलाफ धारा 353,427,294,323,506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
अभी अभी:-अभी मिली जानकारी अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी संजय तिवारी श्यामपुर पहुचे है