Spread the love

सीहोर। सीहोर जिला भाजपा जिला प्रशिक्षण शिविर के आज दूसरे दिन शिविर में 7 सत्र सम्पन्न हुए। शिविर के दूसरे दिन का शुभारम्भ श्री प्रदीप त्रिपाठी,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी,भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर के दूसरे दिन 7 सत्र में 7 मुद्दों पर प्रदेश से आये, दिये गये विषयो के विशेषज्ञ वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं के सामने विचार साझा कर चिंतन मनन किया। आज सलकनपुर में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शिविर में प्रदेश भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं,अपनी कार्य पद्दत्ति ओर संगठन संरचना में हमारी भूमिका

पिछले 7 साल में अन्त्योदयी पहल,आत्मनिर्भर भारत,बूथ विस्तार योजना,भारत वैश्विक परिदृश्य,2014 के बाद आये युगांतकारी परिवर्तन विषयो पर प्रदेश भाजपा से आये वक्ता प्रदीप त्रिपाठी,राघवेन्द्र शर्मा,विकास बोन्द्रिया,सुश्री सरिता देशपांडे,माधवसिंह डांगी,गौतम टेटवाल,आलोक संजर ने महत्वपूर्ण जानकारियां कार्यकर्ताओ के सामने रखी।

भाजपा के जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती ने सत्र के समापन के पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओ से चर्चा कर संगठन के कार्यो,योजनाओं की जानकारी दी। शिविर के सभी 7 सत्रों में सत्र की अध्यक्षता जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता
बाबूलाल पटेल,रामनारायण साहू,रघुनाथसिंह भाटी,श्रीमति रिना मिश्रा,मायाराम गौर,महेश उपाध्याय,धरमसिंह आर्य ने की।


सत्र के आज दूसरे दिन के सत्रों में केन्द्र एवं मप्र सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की चर्चा हुई,सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि आप सब कार्यकर्ताओ को अब उन सभी हितग्राहियों तक पहुचना है

जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला। शिविर में आने वाले चुनावों की तैयारियां को लेकर भी चर्चा हुई एवं कार्यकर्ताओ को मूलमंत्र दिये गये।

दूसरे दिन के शिविर में भाजपा सीहोर जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,गुरुप्रसाद शर्मा,रघुनाथसिंह भाटी, सलकनपुर मंदिर देवस्थान ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय,सहित जिले के सभी

19 मंडलों के अध्यक्ष,प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी,कार्यसमिति के सदस्य,जिले के पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य,मंडल के महामंत्री,मोर्चा, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दूसरे दिन के सभी सत्रों का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने किया।


“3 दिसम्बर को प्रशिक्षण शिविर का समापन”
जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा का देवीधाम परिसर सलकनपुर में चल रहे 3 दिवसीय भाजपा के जिला प्रशिक्षण शिविर का 3 दिसम्बर शुक्रवार को समापन होगा।

समापन सत्र में अतिथि के रूप में मप्र भाजपा के सह संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र का शुभारम्भ प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा, दोपहर 2 बजे समापन होगा।

You missed

error: Content is protected !!