Spread the love

आष्टा। 15 दिन पूर्व आष्टा नगर के श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अरिहंत पुरम अलीपुर में अज्ञात चोरो द्वारा श्री जी की दो प्रतिमा, छत्र एवं दान राशि की चोरी कर ले गये थे। घटना के 15 दिन बाद भी पार्वती थाना पुलिस चोरो को पकड़ने में आसफल रही है। इसी को लेकर दिगम्बर जैन समाज की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 29 नवम्बर सोमवार को दिगम्बर जैन धर्मशाला से समग्र जैन समाज के बन्धु,सभी सामाजिक,धार्मिक संगठनों,व्यापारी व्यापार महासंघ के अध्यक्षो के साथ प्रातः 10 बजे एक मौन चेतावनी रैली का आयोजन किया गया है।

मंदिर में चोरी (फाइल चित्र)

दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र जैन भुरू ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चेतावनी रैली सोमवार 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पुराना बस स्टैंड दिगम्बर जैन धर्मशाला से प्रारम्भ होकर भवानी चौक, बड़ा बाजार,नजर गंज से तहसील कार्यालय पहुचेगी जहा सभी संगठनों के नेतृत्व में आष्टा एसडीएम को महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। यतेंद्र जैन ने सभी संगठनों के अध्यक्षों,समग्र जैन समाज के सदस्यो युवाओ,से अपील की है की वे आक्रोश रैली में शामिल होने समय पर उपस्थित होवे।

error: Content is protected !!