आष्टा। सिद्धिकगंज थाना अंतर्गत आने वाले सुशील नगर निवासी 16 से 17 साल के एक युवक जिसका नाम संदीप पिता भगत कोरकु बताया गया है रात्रि में अपने सुशील नगर वाले घर से अपने खेत पर बने घर नरपाखेड़ी खेत पर पानी फेंकने जा रहा था तभी तेजगति बाइक खेत पर जाते वक्त नहर में गिर जाने के कारण युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिद्धिकगंज पुलिस जो की कन्नौद मिर्जी जोड़ पर घटित घटना की कार्यवाही में लगी थी, मौके पर पहुंची तथा मृतक युवक के शव को पीएम के लिए रात्रि में पीएम हेतु सिविल अस्पताल आष्टा लाये।
गया सिद्धिकगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक अपने खेत पर जा रहा था तभी उसकी बाइक नहर में गिर गई तथा नहर में गिरने से युवक की मौत हो गई है मामले की जांच की जा रही है। आज पीएम होगा। मृतक के पिता भगत कोरकू व अन्य ग्रामीण आष्टा पहुचे है।