आष्टा। 30 नवम्बर तक आष्टा अनुविभाग में वेक्सिन का दूसरा डोज 100% पूर्ण हो जाये को लेकर पूरा प्रशासन,सभी विभागों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस ही कड़ी में 24 नवम्बर बुधवार को आष्टा अनुविभाग में वेक्सिन का मेगा महाअभियान आयोजित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 24 नवम्बर बुधवार को वेक्सिन के महाअभियान में वेक्सिन से छूटे लोगो को कोरोना का पहला व दूसरा डोज लगाने के लिये 100 सेंटरों पर व्यवस्था की गई है। इस मेगा महाअभियान में आष्टा नगर में 17 केन्द्र पर वेक्सिन लगाने की व्यवस्था की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कल वेक्सिन के महाअभियान के लिये आष्टा को 20 हजार डोज प्राप्त हुए है। स्वास्थ विभाग ने भी इतना ही लक्ष्य तय किया है। आष्टा अनुविभाग में प्रथम डोज 100% हो चुका है वही दूसरा डोज भी 60% लोगो को लग चुका है। अब केवल अनुविभाग में करीब 1 लाख से अधिक लोग ऐसे शेष है जिनको वेक्सिन का दूसरा डोज लगना है। प्रशासन ने 100% लक्ष्य पाने के लिये 30 नवम्बर की समय सीमा तय की है। इस लक्ष्य को पाने के लिये एसडीएम विजय कुमार मंडलोई के नेतृत्व में अनुविभाग का पूरा प्रशासनिक अमला दिन रात जुटा हुआ है।