Spread the love

आष्टा। आज शाम लगभग 6:00 बजे सिद्धि लकगंज थाना अंतर्गत आने वाले आष्टा कन्नौद मार्ग पर कन्नौद मिर्जी जोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक रामेश्वर मालवीय निवासी ग्राम कन्नौद मिर्जी उम्र 35 साल की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल, 108 एवं सिद्धिकगज थाना प्रभारी को दी लेकिन घटना के करीब 2 घंटे तक सिद्धिकगंज थाना प्रभारी एवं खाचरोद चौकी प्रभारी मात्र 5 किलोमीटर का फासला तय करके घटना स्थल पर नहीं पहुंचे

आप तो ये बताओ हमारे टीआई साहब,चौकी प्रभारी कहा है.?

जबकि आष्टा से तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी,अतुल शर्मा, राजस्व का अमला एवं आष्टा-पार्वती थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना के दो घण्टे बाद भी सम्बंधित थाने के जिम्मेदारों के घटना स्थल पर नही पहुचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही चक्का जाम कर दिया। जब प्रशासन के अधिकारी पहुंचे तब ग्रामीणों ने पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों पुलिस से पूछा आप सब आष्टा से आ गए लेकिन हमारे सिद्धिकगंज के थाना प्रभारी और खाचरोद चौकी प्रभारी कहां है.?

बड़ा आश्चर्य का विषय है दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद भी सिद्धिकगंज थाना प्रभारी एवं खाचरोद चौकी प्रभारी का मौके पर नहीं पहुंचना एवं उसके पहले प्रशासन एवं आष्टा से पुलिस के आला अधिकारियों का मौके पर पहुंचना कई गंभीर प्रश्न खड़े करता है। आज मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों के पहले ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में एसडीएम,एसडीओपी भी मौके पर पहुचे।

प्रशासन की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर पहुचे अधिकारीयो ने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कर मृतक के शव को आष्टा पीएम के लिये भेजा,यहा सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे। घटना की सूचना के करीब 2 घंटे बाद 8:00 बजे सिद्धिकगंज थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा प्रशासन के अमले की समझाइश के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए आष्टा लाया गया सभी आला अधिकारियों की उपस्थिति में शव परीक्षण रूम में शव को रखा गया। कल प्रातः पीएम होगा।

क्या पुलिस के आला अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि घटना के दो घण्टे तक सिद्दीकगंज पुलिस क्यो नही पहुची.?,घटना की सूचना के बाद पुलिस समय पर क्यो नही पहुची.? सिद्दीकगंज थाना प्रभारी,खाचरौद चौकी प्रभारी इस दौरान आखिर कहा थे.?

You missed

error: Content is protected !!