आष्टा। जनपद पंचायत आष्टा के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा की अध्यक्षता में “स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2021” की तैयारियों को लेकर पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम को स्वचछ एवं सुंदर बनाने हेतु
ग्राम से घूडे एवं गंदगी हटाने के लिए नाडेप कम्पोस्ट पिट निर्माण, सार्वजनिक स्थानों एवं परिसरों तथा नालियों की निरंतर साफ-सफाई, गंदे पानी का निपटान के लिए सामुदायिक एवं व्यकितगत सोख्ता गड्ढा, सामुदायिक व्यक्तिगत लीच पिट निर्माण, साथ ही ग्राम में सार्वजनिक स्थानों एवं नुक्क्ड़ों पर डस्टबीन रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 के मूल्यांकन हेतु भारत सरकार के दल द्वारा ग्राम की स्वच्छता का विभिन्न पैरामीटर पर मूल्यांकन कर गाँव को रैंक प्रदान की जायेगी। उक्त रैंकिंग हेतु प्रमुख रूप से गाँव में दृष्टिगत स्वच्छता के (30 अंक ),सिटीजन फीडबैक (35 अंक ) एवं सर्विस लेवल प्रोग्रेस (35 अंक) निर्धारित किये गए हैं।
एसडीएम विजय मंडलोई द्वारा पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को गाँव में समस्त घूड़ों एवं गन्दगी को अगले 07 दिवस के भीतर हटाने हेतु एवं सेक्टर प्रभारियों को इस कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। घूड़े एवं गन्दगी को हटाने के इस अभियान में राजस्व विभाग के अमले का पूर्ण सहयोग करने हेतु एवं आवश्यक सहयोग दिलवाने हेतु आस्वश्त भी किया गया। उक्त बैठक में एसडीएम द्वारा ग्राम,ग्राम पंचायत एवं विकासखंड आष्टा को प्रथम रैंकिंग में लाने के लिए अपने कार्य को शिद्दत एवं कड़ी मेहनत से करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण की तैय्यारियां सम्बन्धी जानकारी जनपद समन्वयक (एसबीएम) गौरव सिंह राठौड़ द्वारा ग्राम स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण के व्यापक प्रचार प्रसार एवं खुले में शौच मुक्त की गुणवत्ता एवं निरंतरता को बनाये रखने तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी, रत्नेश श्रीवास्तव ,नायब तहसीलदार अतुल शर्मा,श्रीमती अंकिता वाजपेयी एवं शेखर चौधरी उपस्थित रहे ।