सीहोर। बरखेडा़हसन स्थित हाकम ट्रेडर्स द्वारा रासायनिक खाद को दोगुना दाम पर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार श्रीमती ज्योति पटेल द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पशु आहार के साथ-साथ अलग-अलग प्लास्टिक केन में पेट्रोल भी रखा होना पाया गया।
गोदाम का निरीक्षण करने पर पाया गया कि 20 बोरी एनपीके (आईपीएल) कंपनी खाद रखी पाई गई। बीस बोरी का क्रय-विक्रय के संबंध में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मौके पर पेट्रोल एवं खाद्य समाग्री को जप्त कर सील किया गया। जप्त सामग्री की वैधानिक कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया।