आष्टा। ग्रीन फील्ड हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल में आज बौध्दिक एवं मानसिक को सुदृढ बनाने,विकसित करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया। रांगोली के माध्यम से बौध्दिक एवं मानससिक विकास कैसे सुदृढ हो इस विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें विघालय की प्राचार्या श्रीमती बबीता धर्मेन्द्र गौतम ने बच्चों द्वारा बनाई गई रांगोली जो स्वच्छता, भूमि सुरक्षा, पानी का अपव्यय रोकना, स्वास्थ्य आदि विषयो पर केंद्रित एवं संदेश देती रंगोली का छात्राओं ने निर्माण किया। बनाई गई सभी रांगोलियों का प्राचार्या ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमति बबीता धर्मेन्द्र गौतम ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियों का होते रहना भी जरूरी है,ये अन्य गतिविधियां, प्रतिस्पर्धा छात्रों में उनका बौध्दिक विकास के द्वार खोलता है।
खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां अन्य प्रतिस्पर्धा के कार्यक्रम भी शिक्षा के साथ जरूरी है। ये कार्यक्रम भी बौध्दिक विकास के लिए उतना ही महत्व रखते है, जितना ज्ञान के लिए किताबो का छात्रों के द्वारा अध्ययन करना। इसलिये छात्रों के समग्र विकास के लिए मानसिक एवं बौधिक गतिविधियॉ आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम में समस्त विघालय का स्टॉफ भी उपस्थित रहे।