सीहोर। विकट परिस्थितियां कायम है इन हालातों में पत्रकारों का निर्भिक होकर कार्य करना मुसीबतों से जूझना और नागरिकों तक समाचार भेजना अपने कर्तव्यों का पालन करना अपने आप में जंग लडऩे जैसा हीं है। यह बात रविन्द्र सांस्कृतिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय ने कहीं।
उन्होने कहा की पत्रकार जनता की समस्याओं को जहां उठा रहे है वहीं सरकार के दूत की तरह जनहितैशी योजनाओं कार्यो को भी जनता तक पहुंचा रहे है। हम सरकार से लड़कर पत्रकारों का हक लेकर रहेंगे, निर्भिक पत्रकारों पर किसी तरह की भी आंच नहीं आने देंगे। मीडिया संघ ने शनिवार को रविन्द्र सास्ंकृतिक भवन टाउन हॉल में राय का सम्मान समारोह का आयोजन किया। मीडिया संघ के मुख्य संरक्षक के जी बैरागी के नेतृत्व में मीडिया संघ से जुड़े पत्रकारों ने गरीमापूर्ण माहौल में प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय का फलों से तुलादान कर प्रशस्ती पत्र शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया।
सम्मान समारोह वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक बीके चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार डॉ अनीस खान एवं मंचाशीन अतिथियों के रूप में पत्रकार आशीष गुप्ता, शेख मुंशी, संतोष सिंह,जोरावर सिंह सम्मिलित हुए।
सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवचलित कर किया गया।
मीडिया संघ के वरिष्ठ संरक्षक केजी बैरागी ने स्वागत भाषण दिया। मीडिया संघ महासचिव पत्रकार विनय भटेले एवं नरेंद्र खंगराले सह सचिव पत्रकार सक्षम पालीवाल ने अतिथियों को बैच लगाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मेहफूज बंटी और माधव यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकार ब्रजेश पाराशर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार धमेंद्र यादव, पवन अरोरा, नावेद जाफरी, पत्रकार भंवरलाल पाटिल, कपिल सूर्यवंशी, हिमालय गोहिया, पूजा अहिरवार, वृंदा विश्वकर्मा, रवि पुष्पद, जयसवाल गोस्वामी आदि पत्रकारगण एवं गणमाननीय नागरिक सम्मिलित रहे।