सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं मोहन सारवान एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी की टीम कार्यवाही करते हुये एक बोलेरो एवं 107 पेटी अंग्रेेजी शराब कीमती 15 लाख 83 हजार 8 सौ रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
8 अक्टूम्बर को मुखविर से सूचना प्राप्त कि बोलेरो क्रमांक एमपी-09-जीज-3171 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर ले जा रहे हैं । सूचना की तस्दीक हेतु भोपाल इन्दौर हाइवे जावर जोड़ के पास जावर पुलिस की टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया जिसे वाहन चालक ने अंधेरा का फायदा उठाकर चालू गाड़ी छोड़कर जंगल तरफ भाग गया ।
बोलेरो वाहन को चेक करने पर उसमें अंग्रेजी शराब की 107 पेटी रखी पाई जिन्हें विधिवत जप्त कर थाना जावर में बोलेरो वाहन के चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई हैं । जप्त शराब की अनुमानित कीमती 15 लाख 83 हजार 8 सौ रूपये एवं बोलेरो वाहन की कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये बताई गई हैं।
स्मरण रहे कल रात्रि में सबसे पहले इस खबर को रात्रि में आष्टा हैडलाइन ने ही फ्लैश किया था,जिस पर आज पुलिस ने मामला दर्ज कर हमारी खबर पर मोहर लगाई है।
इस मामले में उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक मदन सिंह इवने थाना प्रभारी जावर, सउनि. हरसिंह चौहान, प्रआर. अर्जुन वर्मा, आक्षक होविन्द, आरक्षक शुभम,आरक्षक कमलेश आरक्षक महेन्द्र, सैनिक रमेश, सैनिक कैलाश 100 डायल पायलट राहत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।