आष्टा। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा वाहन चेकिंग सतत् रूप से करने के निर्देश के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री सी.एम. द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर उनि. शैलेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सतत् रूप से वाहन चेकिंग के दौरान 03 चोरी की मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा बाजार गांव में वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान ग्राम सुराना थाना नजीराबाद जिला भोपाल के एक व्यक्ति को चेक करने पर उसके पास से चोरी की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-09-वीजे-6392 बरामद कर पूछताछ कर अन्य दो चोरी की मोटर साईकिल एमपी-12-एमके-7345 एवं एमपी-42-एमए-3882 उसके दो अन्य साथियों से बरामद कर गिरफतार किया गया हैं।
सघन पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की उक्त मोटर साईकिल थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा विगत दिवस कवाड़ा व्यापारी से लूट की वारदात में गिरफतार लूट के अपराध में जेल में निरूद्ध आरोपी एवं उसके साथी निवासी इन्दौर से 04-06 महीने पहले खरीदना बताया हैं। चोरी के तीनो आरोपीयान को 41(1-4) धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपियों द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करके मोटरसाईकिल को सस्ते कीमत पर अन्य लोगों को बेचा जाता था।
“सराहनीय भूमिका”
थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्रसिंह तोमर , आर 437 निखिल सैनिक 184 कुमैरसिंह , सैनिक 360 तेजसिंह की इस सफलता पाने में सराहनीय भूमिका रही।
“सेवा निर्वत होनो पर दो कर्मियों को दी गई बिदाई”
30 सितम्बर-2021 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने उनि¬(का) राजेन्द्र भार्गव एवं आरक्षक खिलान को फूलमाला पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट किये गये एवं साथी शासकीय सेवकों द्वारा भी फूल माला पहनाकर भावभिनी विदाई दी गई । उल्लेखनीय हैं श्री राजेन्द्र भार्गव वर्ष 79 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुये एवं वर्ष 1991 में प्रधान आरक्षक, वर्ष 2012 में सहायक उप निरीक्षक, वर्ष अप्रैल-2021 को उप निरीक्षक (कार्यवाहक) के पद पर कार्यरत रहे।
इनके द्वारा जिला रायसेन,भोपाल एवं सीहोर, एसडीओपी कार्यालय बुदनी में अपनी सेवायें दी हैं । इसी प्रकार श्री खिलान सिंह वर्ष 1996 को रेशम केन्द्र में भर्ती होकर पुलिस विभाग में वर्ष 2008 में आरक्षक के पद पर संविलियन होकर कोर्ट मोहर्रिर के रूप में अपनी सेवाये दी हैं । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, डीएसपी नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर सुश्री अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, निरीक्षक माधू सिंह कनेश, निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा हैं।
“जुआरी गिरफतार”
थाना इछावर पुलिस ने नयापुरा रोड सरकारी जमीन से 3 जुआरियों को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफतार कर इनके कब्जे से 1690/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सटोरिया गिरफतार”
थाना गोपालपुर पुलिस ने इटावाकला बस स्टैण्ड से अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर एक आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 1000/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना कोतवाली पुलिस ने करोलीमाता रोड गंज सीहोर से एक आरोपी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर उसके कब्जे से 470/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“अवैध शराब जप्त”
थाना जावर अन्तर्गत बस स्टैण्ड के पास ग्राम मुरावर से एक आरोपी को अवैध रूप से 20 क्वाटर देशी मदिरा सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“धोखाधड़ी का मामला दर्ज” थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत प्रेमनगर भोपाल निवासी राजकुमारी बाई पत्नी राजनारायण जाटव ने रिपोर्ट किया कि ग्राम लीलाखाड़ी निवासी दो आरोपियों ने फरियादियॉ को जमीन बेची थी जिस पर आरोपीगण ने धोखाधड़ी कर बैंक से लोन ले लिया फरियादिया के खेत पर जाने पर आरोपीगणों ने जान से मारने की धमकी देते है।
रिपोर्ट पर थाना बिलकिसगंज पुलिस ने रिपोर्ट पर भादवि. की धारा 420,506,34 भादवि. के तहत कार्यवाही की हैं।
“बाइकों की आमने-सामने की भिड़त”
थाना पार्वती अन्तर्गत वेयर हाउस के सामने ग्राम खड़ी में बाइक क्रमांक एचआर-09-डी-7534 एवं बाइक क्रमापंक एमपी-37-एमपी-6989 की आमने-सामने की भिड़त हो गई जिससे दोनों बाइक चालक घायल हो गये । दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामले कायम कर लिये हैं।
“अलग-अलग कारणों से तीन की मौत”
थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम देहरी नर्मदा नदी घाट पर ग्राम पांजरा थाना भारकच्छ रायसेन निवासी मुकेश ठाकुर के 9 वर्षीय पुत्र अन्नत की नर्मदा नदी में नहाते समय डुब जाने के कारण मृत्यु हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना आष्टा अन्तर्गत ग्राम कोठरी निवासी नथ्थू वर्मा पिता प्रेम सिंह वर्मा 40 साल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई । सूचना पर आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना रेहटी अन्तर्गत नई बस्ती गांधी नगर भोपाल निवासी मुकेश पिता मदन लाल 36 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । सूचना पर रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।