Spread the love


 

सीहोर। विश्व हृदय रोग दिवस पर जिला जिला चिकित्सालय स्थित एनसीडी क्लीनिक में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी ने किया। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने पर किस तरह मरीज को हार्ड अटैक एवं लकवे की बीमारी व गुर्दे खराब हो जाते हैं। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार मांझी ने बताया कि नमक का सेवन एवं अपनी दिनचर्या को सुचारू रूप से करना चाहिए एवं रोज घूमना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. श्रीवास्तव ने भी जानकारी दी।


 मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आरके वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. यूके श्रीवास्तव व एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. गोपाल परमार द्वारा रोगियों की जांच की गई। शिविर में 120 रोगियों की जांच की गई। जिनमें से 6 व्यक्ति हृदय रोग के चिन्हित किए गए। चिन्हित रोगियों को उचित जांच एवं उपचार की सलाह दी।
 “गांधी जयंती पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होंगे अनेक कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करेगा शिविरों का आयोजन”


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 2 अक्टूबर को प्रभात रैली निकाली जाएगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आरएन चंद प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। प्रभात फेरी जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो कलेक्ट्रेट कार्यालय, भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, आनंद डेरी चौराहा बस स्टेण्ड होते हुए टाउन हॉल पर समापन किया जाएगा। प्रभात फेरी में समस्त शासकीय विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षण संस्थान, एनजीओ, पैरालीगल वालेन्टियर्स, विधिक के छात्र, पैनल अधिवक्ता, एनसीसी, एनएसएस कैडेट एवं स्कूली विद्यार्थी प्रतिभागी के तौर पर शामिल होंगे। इसके पश्चात प्रधान जिला जिला न्यायाधीश श्री चंद तथा कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर उपस्थित प्रतिभागियों को उद्बोधन देंगे ।

“2 अक्टूबर को होगी अनेक गतिविधियां”
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति तक कानूनी सहायता एवं जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से उददेश्य से विधिक जागरूकता शिविर, मेगा केम्प, नुकक्ड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मेले एवं शिविरों के माध्यम से नागरिकों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ शासकीय विभागों के समन्वय एवं सहयोग से शिविर स्थल पर ही लाभांवित भी किया जाएगा।


“शांति समिति की बैठक आज”
आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक 30 सितंबर को सायं 04.00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के  कंट्रोल रूम सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में 6 अक्टूबर को पितृमोक्ष अमावस्या, 07 अक्टूबर से नवरात्रारंभ, 13 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 14 अक्टूबर को दुर्गा नवमी, 15अक्टूबर को विजया दशमी (दशहरा), 19 अक्टूबर को मिलाद-उन-नबी, 20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती, 4 नवंबर को दीपावली, 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी, 19 नवंबर को गुरु नानकदेव जयंती एवं दिनांक 25 दिसंबर को किसमस डे धार्मिक त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाए जाने की चर्चा की जाएगी। समस्त शांति समिति के सदस्य की बैठक में उपस्थिति अपेक्षित है।


“आबकारी विभाग द्वारा जब्त तथा राजसात किए वाहनों की नीलामी”
जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन में जप्त एवं राजसात किए वाहनों के निवर्तन के लिए सीलबंद निविदाएं कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला सीहोर पर आमंत्रित की हैं। निविदा की शर्तों एवं निविदा फार्म क्रय या प्राप्त करने तथा अन्य जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में 11 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे तक जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।


राजसात वाहन के निवर्तन के लिए निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात् इच्छुक व्यक्ति द्वारा सीलबंद निविदाएं दिनांक 11 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे तक कार्यालय में जमा करना होगा। 11 अक्टूबर को दोपहर 03:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष निविदादाताओं या अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष कलेक्टर या उनके द्वारा गठित समिति द्वारा खोली जाएगी


“अप्रेन्टिसशिप मेला 4 अक्टूबर को”
डॉ. अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीहोर में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में वर्धमान फ्रेब्रिक बुदनी, दीपक फास्टनर्स लिमिटेड, सेल मेन्युफेक्चरिंग लिमिटेड मेहतवाडा, ट्राईडेन्ट लिमिटेड बुदनी, अन्वी फुड प्रायवेट लिमिटेड सीहोर, गायत्री फुड प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड, श्री मार्डन डेयरी आष्टा, सात्विक एग्रो फुड इंडस्ट्री प्रायवेट लिमिटेड, अल्फा प्रोटीन प्रायवेट लिमिटेड, न्यू गोल्डन डेयरी आष्टा के प्रतिनिधि शामिल होकर चयन करेंगे। बेरोजगार युवक-युवतियां 4 अक्टूबर को 10 बजे साक्षात्कार के लिए शामिल हो सकते है।

error: Content is protected !!