सीहोर। सीहोर जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने राठौर धर्म शाला के सामने सुरभी टेन्ट हाउस गंज सीहोर से अवैध रूप से आईपीएल का लाइव मैच दिखाकर मोबाइल से सट्टा अंक लिखकर अवैध रूप से धन कमा रहा था जिसे गिरफतार कर उसके कब्जे से 2 मोबाइल फोन एवं 2000/-रूपये नगदी जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
गत दिवस नवागत एसपी श्री मयंक अवस्थी ने जिले के सभी अनुविभाग प्रमुखों,सभी थाना प्रभारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये थे कि जिले में सट्टा, जुए पर पूरी तरह अंकुश लगाये। उसके बाद भी सीहोर में आईपीएल के सट्टा चलना आश्चर्य का मामला है।
क्या जहा ये आईपीएल के सट्टा पकड़ा है एसपी श्री अवस्थी उक्त क्षेत्र के बीट प्रभारी,उक्त थाना प्रभारी की भी कोई जिम्मेदारी तय करेंगे.? क्योकि जब तक बीट प्रभारियों,थाना प्रभारियों की जिम्मेदारियां तय नही होगी तब तक एसपी सर के वो निर्देश जो सट्टे जुए को लेकर बैठक में दिये उस पर रोक मुश्किल है।