Spread the love

आष्टा। आष्टा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व तक कहा जा रहा था कि आष्टा थाना टीआई विहीन होने के कारण आव्यवस्थाएं फैली हुई है। लेकिन अब तो पिछले दिनों पूर्व नवागत टीआई ने आष्टा थाने का पदभार ग्रहण कर लिया। उसके पश्चात भी चोरों पर लगाम नहीं लगना समझ से परे है।

हो रही चोरियों के पीछे जो प्रमुख कारण माना जा रहा है वो यह की रात्रि गश्त में ढीला पन एवं गश्त में लापरवाही। आज रात्रि में आष्टा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा में एक ही रात में कई दुकानों के ताले टूट गये आधी रात में चोरों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दिया है। चोर ग्राम में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है,इनकी संख्या दो है। जब ये चोर एक दुकान के अंदर घुसे एक बहार निगरानी कर रहा था तब एक ग्रामीण ने इन्हें देख लिया तब ये दोनों भागे,जागरूक ग्रामीण ने इनका पीछा भी किया।

रात करीब 1 बजे ग्राम में हुआ था आगमन

ग्रामीणों ने जब सीसीटीवी के फुटेज चैक किये तो ये दोनों चोर नजर आ गये, चोरो के हाथ मे एक रॉड भी नजर आ रही है। इन दोनों चोरो के चेहरों पर कुछ भी कपड़ा आदि बंधा नही होने से चेहरे भी साफ नजर आ रहे थे जो ग्रामीणों ने पहचान लिये ये दोनों चोर की पहचान ग्राम भटोनी के युवक के रूप में होने पर ग्रामीण भटोनी पहुच गये।

चोरी के पहले टारगेट का निरीक्षण

दो में से एक को पकड़ कर ले आये और सूचना पर ग्राम पहुची आष्टा पुलिस को सौप दिया है। अब अगर पुलिस इससे सख्ती से पूछताछ करे तो भंवरा में आज हुई चोरियों के साथ अन्य चोरियों का भी कुछ खुलासा हो सकता है।

You missed

error: Content is protected !!