Spread the love

आष्टा। ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा अपनी विधायक निधि से ग्राम पंचायत झिलेला, टिगरिया व टाण्डा तथा नगर परिषद कोठरी को पेयजल हेतु टेंकरों का आज जनपद पंचायत आष्टा प्रांगण में किया गया।

जिससे उक्त ग्राम पंचायतों व नगर परिषद कोठरी को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। साथ क्षेत्र में होने वाले सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी पेयजल हेतु पानी के टेंकरों की आवश्यकता होती है। उसमे भी इन टेंकरों का उपयोग पेयजल हेतु किया जायेगा।

टेंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, धारासिंह पटेल जनपद प्रधान, सुशील संचेती जिला मीडिया प्रभारी भाजपा,धनरूपमल जैन, हरिसिंह ढाकनी, सोदानसिंह हरनियागॉव, सुमीत मेहता, पंकज नाकोडा, नरेद्रसिंह ठाकुर, आनंद जैन, दौलत चौधरी, कन्हैयालाल गैहलोत, नरेंद्र ठाकुर बापचा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!