आष्टा। 31 अगस्त की शाम को देवास – भोपाल रोड हाईवे पर भाड़ाखेड़ी जोड़ के समीप आष्टा से सीहोर आलू प्याज का व्यापारी अपने मित्र की कार को स्वयं चलाकर जा रहा था तो काले रंग की प्लैटिना बाइक पर आए दो अज्ञात लुटेरों ने कार को कट मार कर अनियंत्रित करा कर उक्त व्यापारी के साथ मारपीट की, वहीं दूसरे लुटेरे ने कार की डेस्क बोर्ड की डिग्गी में रखे 5 लाख रुपए लूट कर भाग गए थे। 48 घण्टे के बाद भी इस लूट के मामले में सफलता के नाम पर पुलिस के हाथ खाली ही है। घटना के बाद लुटेरों की तलाश हेतु तीन पुलिस टीमें गठित कर लुटेरों की खोज में रवाना तो हुई लेकिन 48 घण्टे बाद भी सफलता के नाम पर पुलिस के हाथ खाली ही है।
उक्त लूट की सूचना के पश्चात मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान स्वयं पहुंचे थे और 1 घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। टोल पर सीसी कैमरे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी संग्रहित की जा रही है। टोल पर जो फुटेज मिले उसमे फरियादी की कार निकलना नजर आ रही है,लूट का जो समय बताया गया है वो कार के टोल से निकलने के समय से मेल खा रहा है,मतलब पीड़ित घटना का जो समय बता रहा है वो सही लग रहा है। वैसे पुलिस इस लूट की घटना को सभी एंगल से देख हर पहलू की जांच कर रही है। स्मरण रहे करीब 13 माह पहले भी इसी मार्ग पर 9 लाख 72 हजार रुपए की बड़ी लूट हुई थी ,जिसका सुराग आज तक पुलिस नहीं लगा पाई है। उक्त लूट 13 माह बाद आज भी एक पहेली बनी हुई है।
अब फिर 31 अगस्त को पुराने घटना स्थल से थोड़ी आगे आष्टा भोपाल हाईवे पर दो नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने सीहोर निवासी मुकेश मीणा आत्मज गंगाप्रसाद मीणा निवासी बडी ग्वाल टोली सीहोर जोकि गल्ला मंडी सीहोर में ऋषभ ट्रेडर्स के नाम से आलू प्याज एवं सब्जी की आढत का कार्य करता है ।वह अपने मित्र कृष्णकांत यादव की अल्ट्रो कार क्रमांक एमपी 04 सी क्यू 4198 कार को लेकर आष्टा में व्यापारी के पास आया था ।कार के डेस्क बोर्ड की डिग्गी में 5 लाख रुपए रखे थे । जब वह वापस सीहोर के लिए रवाना हुआ और भाड़ाखेड़ी जोड़ के पास पहुचा तब दो लुटेरे बाइक से आगे आए और पहले तो कट मारा, कट बताने से कार सड़क किनारे गड़े किमी लिखे पत्थर से टकरा गई। उसके बाद एक बाइक सवार ने कार चालक पर पत्थर के साथ किसी नुकीले हथियार से कार का कांच फोड़कर हमला कर घायल किया। दूसरे ने ब्लड नुमा धारदार हथियार से चोट पहुंचाई और कार की डिग्गी में रखे 5 लाख लूट कर भाग गये। घटना के बाद पुलिस पहुंची।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली थी। नगर निरीक्षक सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया कि उक्त लुटेरों की तलाश हेतू 3 टीम गठित की गई है ।एक टीम का नेतृत्व स्वयं टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन कर रहे हैं ।दूसरी टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक विक्रम आदर्श तथा तीसरी टीम में एएसआई हुल्लास चंद वर्मा, शिवलाल वर्मा आदि को शामिल किया गया है। टीम लुटेरों की खोज में भेजी है। खबर लिखे जाने तक लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। वैसे पुलिस पूरी कोशिश,हर पहलू पर जांच कर आरोपियों तक पहुचने की कोशिश में जुटी है।