Spread the love

आष्टा। मध्यप्रदेश में 2 वर्षो से कोरोना महामारी को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत न होने के कारण अब मध्यप्रदेश सरकार ने जिला जनपद,ग्राम पंचायत में अंत्योदय समिति बनाने के आदेश जारी किए गए थे। क्योंकि पंचायतों का समय 5 साल की अवधी रहती है लेकिन पूरे देश में 2 साल से फैली महामारी को देखते हुए पंचायत जनपद जिला के चुनाव लागातर टल रहे हैं। जिसके कारण अब पंचायतों में अंत्योदय समिति का गठन होना शुरू हो गया है।

श्रीमति कृष्णा रमेशचंद्र संयोजक अंत्योदय समिति ग्रा प खड़ी


आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत खड़ी हाट में 11 सदस्यीय दीनदयाल अंत्योदय समिति का गठन हुआ। जिसमें श्रीमती कृष्णा रमेशचंद्र को समिति का संयोजक बनाया गया एवं जीवनसिंह ठाकुर,बाबूलाल वर्मा,रमेश चंद्र वर्मा,धरमसिंह,लाड़सिंह मालवीय,नारायणसिंह कलाकार,ललता बाई,रेखा बाई,कुंता बाई,सुशीला बाई को सदस्य बनाया गया।


उक्त समिति के गठन पर प्रभारी मंत्री प्रभु राम चैधरी, जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ मालवीय, जनपद प्रधान धारा सिंह पटेल, मेना मंडल के अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल का समिति संयोजक श्रीमती कृष्णा रमेशचंद्र एवं सभी सदस्य गणों ने आभार व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!