सीहोर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के दौरान सीहोर पुलिस ने विगत 15 दिवस में 29 गुमशुदा में महिला-23, पुरूष-06 एवं 11 नाबालिग बालिकाओं को श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलियस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में गठित टीमों द्वारा खोजने में सफलता प्राप्त की हैं।
जानकारी के अनुसार गुम महिला/पुरूष एवं नाबालिकों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान सीहोर पुलिस ने 40 महिला/पुरूष एवं नाबालिक बालिकाओं को खोज कर उनके परिजन के सुपुर्द किया हैं। जिसमें थाना कोतवाली पुलिस ने 03 , मण्डी ने 01, दोराहा ने 02, श्यामपुर ने 02, अहमदपुर-04, बिलकिसगंज-01, नसरूल्लागंज ने 02, रेहटी-02, बुदनी ने 03, शाहगंज ने 05, आष्टा ने 01, जावर ने 01, सिद्धिकगंज ने 01, तथा पार्वती पुलिस ने 01 गुम इंसान को खोजा हैं ।
इसी क्रम में दोराहा पुलिस ने 01, इछावर ने 02, रेहटी ने 03, कोतवाली ने 01, मण्डी ने 01, बुदनी ने 01, नसरूल्लागंज ने 01, तथा गोपालपुर पुलिस ने 01 नाबालिक बालिकाओ को खोजने में सफलता अर्जित की है। 05 भैस चोर गिरफ्तार,03 भैंस एवं 2 पीकअप वाहन जप्त भैस चोरी की वारदातों को दिष्टगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री प्रकाश मिश्रा एसडीओपी नसरूल्लागंज के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं भैसों को बरामद करने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में इछावर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 05 भैंस चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 भैस, एवं 2 पिकअप वाहन तथा 17000/-रूपये नगदी जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं, कुल जप्त मशरूका 11 लाख रूपये का जप्त किया हैं । जानकारी के अनुसार थाना इछावर क्षेत्र से दिनांक 25.06.2021 को एवं 19.07.2021 को दो अलग-अलग स्थानों से पांच भैस चोरी गई थी, जिसमें इछावर पुलिस ने दिनांक 25.06.2021 को ग्राम दुदलई से 04 भैस चोरी के मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 भैस एवं एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-42-जी- 3598 जप्त किया हैं।
तथा दिनांक 19.07.2021 को ग्राम जाटखेड़ी से चोरी गई 01 भैस के मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पीकअप वाहन एवं बेची गई भैंस की राशि 17000/-रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी ग्राम खड़ी जिला शाजापुर, चिचलाई थाना पिपलरावा जिला देवास, कासमखेड़ी थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर, घेंघी थाना इछावर, बागैर थाना आष्टा क्षेत्र के निवासी हैं ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उषा मरावी थाना प्रभारी इछावर, उनि. अजय जोझा, प्रआर. बृजेश यादव, आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक जितेन्द्र परिहार, आरक्षक चरण सिंह, आरक्षक अर्पण कुल्हारे, मआर. निशु चौधरी की अहम भूमिका रही ।
“सटोरिया गिरफ्तार”
थाना अहमदपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर बनखेड़ा निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 170/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना मण्डी पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गंज सीहोर निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1530/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
“जुआरी गिरफ्तार”
थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4230/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“अवैध शराब जप्त”
थाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित ग्राम पगारिया राम निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना जावर पुलिस ने अवैध रूप से अवैध रूप से 4 लीटर कच्ची शराब सहित ग्राम ग्वाली निवासी 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“धोखाधड़ी का मामला दर्ज” थाना पार्वती पुलिस ने अरविन्द्र बिहार बागमुगलिया निवासी फरियादी की रिपोर्ट पर आष्टा निवासी एक आरोपी द्वारा पेट्रोल पम्प से बिक्री के 16 लाख रूपये की धोखाघडी कर गबन किया । रिपोर्ट पर थाना पार्वती पुलिस ने भादवि. की धारा 408,420 के तहत मामला दर्ज किया हैं । “सड़क हादसा”
थाना श्यामपुर अन्तर्गत भवानी रेस्टोरेन्ट के ससामने श्यामपुर कुरावर रोड के पास कार क्रमांक एमपी-04-ईए-0527 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी को पैदल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया।
“अलग-अलग कारणों से तीन की मौत” थाना बुदनी अन्तर्गत जर्रापुरा नर्मदा घाट में डुबने से संजय नगर होशंगाबाद निवासी शुभम पिता राकेश चंडालिया 16 साल की मौत हो गई । सूचना पर बुदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना शाहंगज अन्तर्गत खटपुरा निवासी प्रदीप कुमार पिता नानूराम पंवार 18 साल ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण उपचार हेतु के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना शाहगंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम जैत निवासी चंद्रा प्रभा पत्नी घासीराम केवट 30 साल की डिलेवरी के दौरान जिला अस्पताल अस्पताल होशंगाबाद में मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।