Spread the love

आष्टा। पूरे देश मे कोविड से बचने के लिये उसके रक्षा कवच के रूप में टीकाकरण का कार्य युध्द स्तर पर चल रहा है,मांग की तुलना में टीके की उपलब्धता कम होने के कारण कई टीकाकरण केंद्रों से अप्रिय खबरे भी आई है। ऐसे में आज मप्र के सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक के एक टीकाकरण केंद्र से एक ऐसी खबर आई जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया अगर थोड़ी सी समझदारी का परिचय दिया जाये तो ऐसा भी हो सकता है।

अनोखी पहल सभी डोज आज महिलाओं को ही लगाये गये

मिली जानकारी अनुसार आज आष्टा ब्लॉक को जिले से काफी कम वेक्सिन के डोज मात्र 4200 प्राप्त हुए,जो जिले की सबसे बड़ी तहसील के लिये ऊंट के मुह में जीरे के समान था। कम डोज आने के कारण ग्राम पंचायत हुसेनपुरखेड़ी टीकाकरण केंद्र को मात्र 200 डोज आवंटित किये,जबकि यह टीका लगवाने वाले पुरुष,महिला,युवाओं की संख्या काफी थी,ऐसे में ग्रामीणों ने आज एक बड़ी समझदारी का परिचय देते हुए एक ऐसा निर्णय लिया जो शायद पूरे देश के किसी भी टीकाकरण केंद्र पर आज तक किसी ने नही लिया होगा।

हर खबर पर,खबर में से खबर पर नजर…..


“ग्रामीणों ने आपसी सहमति से ये लिया”
आज हुआ यूं की जब टीकाकरण केन्द्र पर आज डोज कम मिले और टीका लगवाने वालो की संख्या काफी ज्यादा थी,तब भीड़ अधिक ओर टीके कम होने की समस्या से निपटने के लिये केन्द्र पर आये पुरुष वर्ग ने चर्चा कर निर्णय लिया कि क्यो ना आज टीके कम है तो आज जितने टीके ग्राम हुसेनपुरखेड़ी केन्द्र को मिले है वो सब टीके केवल आज महिलाओं को ही लगवाये जाये।

ग्राम की महिलाओं ने भी बड़े ही अनुशासन का परिचय दिया

ताकि महिलाओं को टीकाकरण केन्द्र से निराश हो कर वापस ना लौटना पड़े,ओर ना ही कोई अप्रिय स्तिथि बने। इसके बाद जब पुनः डोज प्राप्त होंगे तो उस दिन केवल पुरुष वर्ग को ही टीके लगवाये जायेंगे। निर्णय अभियान में अनूठी पहल , ग्रामीणों द्वारा आपसी सहमति से हुए इस अनूठे,अनुकरणीय निर्णय की जितनी प्रशंसा हो कम है।

वही अगर सभी अन्य केंद्रों पर इस तरह आपसी सहमति से निर्णय हो जाये तो शायद ही किसी पत्रकार को वैसी खबर मिल पायेगी जो अभी कुछ दिनों से अखबारों,टीवी,सोशल मीडिया पर सुर्खिया बनी हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज हुसेनपुरखेड़ी केंद्र पर कुल 220 टीके लगाये गये, इसमें से 208 टीके केंद्र पर आई सभी महिलाओ को लगाये गये, शेष बचे 12 टीके पुरुष वर्ग को बुलवा कर लगाये गये।

आज केन्द्र से कोई महिला निराश हो कर नही लौटी

आज जो अनोखा निर्णय इस केन्द्र पर हुआ उसमे ग्राम के पंचायत सचिव धरमसिंह मेवाड़ा एवं बीएलओ केसरसिंह राजपूत की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज इस केंद्र पर हुए अनोखे निर्णय में शामिल ग्रामीणों द्वारा शासन,प्रशासन,स्वास्थ विभाग से एक स्वर में मांग की है की अगली तिथि में हमारे केंद्र को अधिक से अधिक डोज उपलब्ध कराये जाये। आज अनूठे निर्णय के लिये जिन्होंने भी सकारात्मक भूमिका निभाई वे एवं निर्णय को स्वीकार करने वाले सभी पुरुष वर्ग को बधाई एवं धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!