सीहोर। वर्तमान में मानसून की सक्रियता के चलते कोलार बांध का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है । बांध का वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए 31 जुलाई 2021 या इससे पूर्व कोलार बांध के गेट खोले जाने की संभावना है।
कोलार नदी से प्रभावित होने वाले दोनों तटीय क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की गतिविधि संचालित नहीं करने के लिए कहा गया है।
पानी छोड़े जाने की मात्रा जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक के अनुसार तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोलार बांध का जल स्तर 452.04 मीटर है । बांध में सुरक्षित जलस्तर की सीमा 31 जुलाई 2021 तक 453.70 मीटर है।