सीहोर। सीहोर जिले के जावर(आष्टा) थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपाल-इंदौर हाइवे रोड पर कॉलर की कार पंचर हो गयी है, साथ मे 03 महिलाएँ एवं 01 बच्चा है रात्री मे सुनसान जगह होने से पुलिस सहायता की आवश्यकता है।जब घटना की यह सूचना कॉलर नितिन चतुर्वेदी ने 27 जुलाई को मध्य रात्री में समय 12:06 बजे डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल को दी।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले की डायल-100 वाहन क्र.08 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक अरुण मिश्रा और पायलेट संदीप जावरिया द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर नितिन चतुर्वेदी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उदयपुर (राजस्थान) से भोपाल आ रहे थे
भोपाल-इंदौर हाइवे रोड पर कार का टायर पंचर हो गया ,आधी रात को आस पास कोई सहायता न मिलने और सुनसान जगह होने से महिलाएँ घबरा रही थी डायल 100 को कॉल कर मदद मांगी गई। डायल-100 स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुँचकर पंचर टायर खुलवाया एवं कार में रखी स्टेपनी चेंज करवा कर परिवार को भोपाल के लिए रवाना किया गया। रात्री मे सहायता के लिए कॉलर एवं महिलाओं द्वारा डायल-100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ को धन्यवाद दिया।