आष्टा। आष्टा नगर के सीहोर रोड पर स्थित प्राइवेट जे के हॉस्पिटल को लेकर हुई शिकायतों के बाद सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया द्वारा एक 4 सदस्यों की जांच टीम गठित की गई।
आज उक्त जांच टीम बजरंग सेना ने ज्ञापन में जो मुद्दे उठाये गये थे उन शिकायतों की जांच हेतु गठित टीम आष्टा जे के हॉस्पिटल पहुची है। शिकायतों की जांच का कार्य शुरू किया गया है।