Spread the love

सीहोर। प्रदेश के 42 जिले में खुलने वाले महिला थाना की कड़ी में सीहोर में भी महिला थाना स्वीकृत किया गया हैं । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज भोपाल से सभी 42 जिलों में खुलने वाले महिला थानों का प्रातः 11.00 बजे वर्चुअल (ऑनलाईन) शुभांरभ करेंगे।
यह महिला थाना अस्थाई रूप से कोतवाली परिसर में पुराना कोतवाली भवन / यातायात थाने से लगा हुआ हैं ।

शुभारम्भ के लिये तैयार नया स्वीकृत महिला थाना सीहोर


इस नये खुलने वाले महिला पुलिस थाने में शासन द्वारा 26 का बल स्वीकृत किया गया हैं । स्वीकृत बल अनुरूप निरीक्षक 01 प्रभारी, 04 उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक, 12 आरक्षक , 01 आरक्षक (चालक) हैं । महिला थाना का प्रभार निरीक्षक विकास खिचीं को सौंपा गया हैं।


महिला पुलिस थाना का मूल उद्देश्य महिला अपराधों की रोकथाम एवं ऐसे अपराधियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही किया जाना होगा । महिला पुलिस थाना की स्थापना से महिला अपराधों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी । महिला थाना का कार्यक्षेत्र सीहोर जिले का सम्पूर्ण क्षेत्र रहेगा । यह महिला थाना जिले के लिये ‘‘मानव तस्करी रोधी इकाई’’ (ANTI HUMAN TRAFFICKING UNIT) भी घोषित किया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!