Spread the love

आष्टा। अभी तक हमने उदाहरण देने के लिये एक कहावत सुनी थी जिसमे कहा जाता है की “हाथी आया नही और उसके पहले ही दरवाजा बड़ा कर लिया,ये कहा की अकल है” लेकिन आज रात्रि में एक ऐसी वारदात घटित हुई जो इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करती है। घटना भी बड़ी रोचक है,जिसे आपकी लोकप्रिय आष्टा हैडलाइन ने खोजी है।

अपनी रिहाई का इंतजार करता बकरा….

घटना आज रात्रि की है,जिसमे दो अज्ञात बकरा चोरो ने एक बकरे को अपनी निगाह में उतार लिया था की इसको चुराना है,पर इन चोरो के सामने एक समस्या भी शायद थी वो समस्या ये थी की जिस बकरे को इन्होंने चुराने की योजना बनाई थी उस बकरे को चुरा कर गंतव्य तक ले कर कैसे जाये,शायद चोरो को इसका भी हल नजर आ गया और इन चोरो ने बकरे को चुराने के पहले उसे चुरा कर ले जाने के लिये इन दोनों चोरो ने आष्टा के पुराना दशहरा मैदान क्षेत्र से एक घर के बहार खड़ी एक मारुति कार को रात्रि में करीब एक बजे चुराया।

ये है वो मारुति जिसे चुरा कर चोरी का बकरा ले जाया जा रहा था

मारुति-बकरा चोर मारुति को ले कर आमिर के खेत पर पहुचे खेत पर बंधे बकरे को चुराया उसे मारुति की पिछली सीट पर बैठाया ओर गंतव्य की ओर रवाना हुए,जब मारुति रात्रि में सेमनरी रोड से गंतव्य की ओर जा रही थी,तभी सामने से रात्रि गश्त की पुलिस नजर आ गई। आती हुई गश्ती पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख मारुति एवं बकरा चोर, बकरा सहित मारुति छोड़ भाग गये। गश्ती पुलिस ने जब मारुति को चैक किया तो उसमें पिछली सीट पर बकरे को बैठा देख पुलिस को समझते देर नही लगी की जो मारुति छोड़ भागे है वो इस बकरे को कही से चुरा कर ले जा रहे होंगे। पुलिस मारुति ओर उक्त बकरे को थाने ले आई है,बकरा एक पेड़ से बंधा है और पत्ती खा रहा है।

ये इंतजार कब खत्म होगा….!

वही सुबह जब मारुति कार के मालिक नितिन नरवरिया ने अपने घर के बाहर खड़ी अपनी मारुति कार क्र MP 09 JP 0080 को गायब देखा तब उसने आष्टा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने नितिन को आष्टा थाने आने को कहा जैसे ही मारुति कार का मालिक नितिन थाने पहुंचे तब उन्हें अपनी मारुति थाने में खड़ी नजर आई तब उन्होंने पुलिस को बताया कि यह कार तो मेरी है।

मारुति एवं बकरे का मालिक पहुचे आष्टा थाने

तब पुलिस ने उन्हें बताया इस कार में अज्ञात चोर किसी बकरे को चुराकर ले जा रहे थे वह रात्रि में मारुति को छोड़कर भाग गए हैं। तब नितिन ने अपने घर के आस पास लगे कुछ सीसीटीवी चैक किये एक कैमरे में चोर मारुति कार ले जाते नजर आ गये जब गौर से मारुति में बैठे चोरो को देखा तब एक चेहरा जाना पहचाना नजर आया तो लगा ये वाटर सप्लाय करने वाले आमिर भाई के यहा कार्य करता था।

उधर आमिर भाई को सूचना मिली की खेत से बकरा चोरी हो गया है।
जब मारुति कार का मालिक आमिर भाई के पास फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान के लिये पहुचा तो उसे आमिर भाई ने बताया की आज खेत से कोई उनका बकरा चुरा ले गया है,तब मारुति कार के मालिक नितिन ने उन्हें जानकारी दी की मेरी मारुति में ये चोर एक बकरे को चुरा कर ले जा रहे थे,बकरा थाने में बंधा है। बकरे का मालिक आमिर मारुति के मालिक नितिन के साथ थाने पहुचा बंधा बकरा देख पहचान लिया कि ये मेरा ही है। पुलिस को सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज भी उपलब्ध करा दिये है। पुलिस इन दोनों मारुति-बकरा चोरो की तलाश में जुट गई है।

श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन थाना प्रभारी आष्टा

इनका कहना है–रात्रि में सेमनरी रोड पर मारुति को आते देखा तब हमारे गश्त के जवानों ने चेकिंग के लिये मारुति को रुकने का हाथ से इशारा किया,पुलिस को देख चोर मारुति छोड़ भागने में सफल हो गये,जब मारुति को चैक किया तो उसमें बकरा बैठा था,जवान मारुति एवं बकरे को थाने ले आये है,मारुति ओर बकरा चुरा कर ले जाने वाले के फुटेज भी मिले है उनकी तलाश,जांच जारी है,आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की पूरी उम्मीद है- श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन टीआई थाना आष्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!