आष्टा। खाचरोद से सिद्धिकगंज धुराडा तक 22 किमी की सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर इस क्षेत्र के युवा, ग्रामीणजन खाचरोद में 20 दिनों से हल्ला बोल आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज धरना स्थल पर मप्र के पूर्व लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कांग्रेस के साथियों के साथ पहुंचे ओर ग्रामीणों की मांग का समर्थन कर खुद भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए ओर धरने पर बैठे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों का समर्थन करते हुए पहले अपनी कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिना कर अपनी पीठ थपथपाई,फिर कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद आई शिवराज सरकार की कमियां बताई। श्री वर्मा ने कहा कि मैंने इस मार्ग को लेकर उच्च स्तर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की है और उसके परिणाम स्वरूप कुछ मशीन आज काम पर लगी है,और आने वाले समय में जल्दी से वो काम शुरू करेगे। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने धरने पर बैठे लोगों से कहा कि यदि रोड बनाने के कार्य मे तेजी से काम नहीं लगता है तो आप लोग आंदोलन में आगे जो निर्णय लेंगे उसमें पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। आप लोग चक्का जाम करेंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे तो सबसे पहले जेल जाने के लिए सज्जन वर्मा और पूरी कांग्रेस पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी रहेगी। आपके संघर्ष में, मैं हमेशा आपके साथ हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए खड़ा हूं।
सज्जनवर्मा के साथ धरने पर हरपाल ठाकुर, कैलाश परमार, कमल सिंह पहलवान, मेहरबान सिंह मुंडीखेड़ी, गुलाब ठाकुर, राजकुमार यादव, जितेंद्र शोभाखेड़ी, भैयामिया, जगदीश चौहान, घनश्याम जांगड़ा, कृपाल मालवीय, भैया एमपी, जाहिद गुड्डू, इदरीश मंसूरी, सौभाल सिंह मुगली, सनावर भाई, मोहम्मद राशीद,राधेश्याम दलपति, सुनील कटारा, रमेश मेवाड़ा, लखन ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर, सुनील सेठी, मनीष खत्री, नरेंद्र सिंह भाटी, दिलीप शर्मा, विजेंद्रसिंह, गोरे मियां, राजेंद्र दरबार, चेतन सिंह, शैलेंद्र मेहतवाडा, लखन सिंह, संजय पाटीदार, अभिषेक पटेल, पंकज मुकाती, शंकर पटेल, दीपक ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर, दीपक ठाकुर, महिपाल सिंह, अंकित ठाकुर, अरविंद ठाकुर
हरेंद्र ठाकुर, महेश मेवाड़ा, राजेंद्र पटेल, प्रेम पटारिया, अखिलेश राजपूत, देवेंद्र परमार, राशिद अली, गोलू ठाकुर, रिजवान, आशिक मंसूरी, खालिद पठान, मुमताज भाई, विजेंद्र सिंह लसूडिया, अनिल धनगर, शुभम शर्मा, वीरेंद्र परमार, रवि परमार, विजय सोलंकी, करण भरेवा, राहुल पटरिया, हरपालठाकुर, कमल सेठ, धरम सिंह, धर्मेंद्र, पंकज, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश धारवा, राहुल ठाकुर, चेतन भाटी, तेज सिंह राठौर, टोनी कोठारी, अर्जुन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।