Spread the love

आष्टा। 24 मई 2021 को अपने सुसराल कालापीपल से मायके आष्टा आई एक 20 वर्षीय युवती अपने घर से निकली लेकिन जब वो वापस घर नही पहुची तब परिजनों ने खोजबीन की नही मिलने पर आष्टा पुलिस को सूचना दी,जिस पर आष्टा पुलिस ने गुमइंसान कायम कर जांच उपरांत परिजनों की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने दो युवकों राहुल एवं अभिषेक परमार पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस इस युवती की खोज में जुटी थी। वही युवती के पिता,भाई व परिजनों ने पिछले दिनों आष्टा आये सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव से भी अपनी बहन को खोज लाने की गुहार लगाई लेकिन 2 हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आष्टा पुलिस ऊक्त नवविवाहिता को खोजने में सफल नहीं हो पाई थी ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार
आष्टा बजरंग कॉलोनी निवासी युवती के भाई ने अपनी बहन के लापता होने की गुमशुदगी की शिकायत आष्टा थाने में दिनांक 24 मई को दर्ज करवाई थी
जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर 1 जून को आरोपी राहुल परमार पिता ज्ञान सिंह परमार,अभिषेक परमार पिता विष्णु परमार के विरुद्ध
धारा 366,506 का मामला आष्टा पुलिस ने पंजीबद्ध किया था।

भाई ने साक्ष्य के रूप में एक वीडियो क्लिप पुलिस को सौपी थी जिसमे आरोपी कार में विवाहिता को ले जाते हुए दिख रहे थे इसके बाद उक्त युवक विवाहिता को कार में बिठाकर निकल गये । नवविवाहिता युवती के भाई ने जानकारी देते हुए बताया था की परंपरा अनुसार बहन रहने अपने मायके आई थी
और इस दौरान 24 मई को अचानक लापता हो गई ।

हर खबर पर नजर……


जिसके बाद आसपास, रिस्तेदारों के यहां तालाशा नही मिलने पर घर के नजदीक के कैफे के सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमे एक कार मे सवार 2 युवक जबरन बहन को बिठाते हुए कैमरे कैद हुए जिसके आधार पर नाम सहित उक्त आरोपियों के खिलाफ आष्टा थाने में अपहरण का मामला दर्ज है।


भाई ने अपनी बहन के अपहरण होने के बाद आशंका जताई थी कि उसकी बहन को आरोपियों से जान का खतरा भी हो सकता है। बताया है। भाई ने एसपी,एडिशनल एसपी,टीआई सबसे मांग की की उसकी बहन को कार में बिठाकर ले जाने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और बहन को जल्द खोजा जाये नही तो कोई भी घटना उसकी बहन के साथ घट सकती है। लेकिन पुलिस ने कभी इस मामले को गम्भीरता से नही लिया।

खबर है की जब भाई को लगा की आष्टा पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है,तब दुखी,परेशान भाई ने 3/4 दिन पूर्व एडीजी श्री ए सांई मनोहर को इस पूरे मामले की जानकारी देकर शिकायत की की इस मामले में आष्टा पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है। खबर है भोपाल की कड़ी फटकार का बड़ा असर हुआ और जो काम पुलिस 1 माह से नही कर पाई थी वो कार्य मात्र दो दिन में हो गया।

पुलिस को गायब युवती मिल गई। आज पुलिस ने दस्तयाब हुई युवती को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बॉबी सोनकर के न्यायालय में धारा 164 के तहत युवती के बयान दर्ज कराये गये उसके बाद पुलिस ने युवती को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहा से युवती को नारी निकेतन भोपाल भेज दिया गया। युवती के भाई ने आज आष्टा पुलिस पर कईं गम्भीर आरोप लगाये भाई का आरोप है की पुलिस ने जब उसे बरामद कर लिया तो वो उसे थाने क्यो नही लाई, युवती को माता पिता,भाई, पति से क्यो नही मिलने दिया,जिन दो युवकों पर मेरी बहन का अपहरण करने का मामला दर्ज है पुलिस ने आज तक उन्हें गिरफ्तार क्यो नही किया।

कन्नोद रोड पर जमा दोनों पक्षों की भीड़,पुलिस हटाते हुए


वही इस मामले में आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन का कहना है,युवती को आज बरामद कर न्यायालय में पेश किया,उसके न्यायालय के समक्ष बयान होने के बाद उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहा से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया, हमने युवती को उसके पिता से भी मिलवाया है।
आज जब पुलिस युवती को न्यायालय में पेश करने ला रही थी तब कन्नोद रोड पर दोनों पक्षो की काफी भीड़ जमा हो गई थी,दोनों पक्षो के बीच तीखी बहस भी हुई इस मौके पर कन्नोद रोड पर पुलिस बल भी तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!