आष्टा। आष्टा अनुविभाग की जनपद पंचायत आष्टा के अंतर्गत आने वाली 134 पंचायतों में से प्रथम उन 3 पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा जो सबसे पहले अपनी पंचायत को 100% वैक्सीनेशन कराने का कार्य पूर्ण करेगी।
उक्त घोषणा जनपद पंचायत आष्टा के प्रधान धारासिंह पटेल ने की।
श्री पटेल ने बताया की सभी पंचायतों में कोविड 19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। प्रथम जो 3 पंचायतें अपनी-अपनी पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेंगी उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय रूप में जनपद पंचायत आष्टा की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
स्मरण रहे आज आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत कर्मनखेड़ी ने सबसे पहले अपनी पंचायत को 100% वैक्सीनेशन कार्य करा कर पहले बाजी मारी है।
अन्य पंचायतों में भी लगातार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है अब देखना है कि दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन सी पंचायत अपना स्थान सुरक्षित करती है। स्मरण रहे आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय पूर्व में ही ऐसी 100%वैक्सिनेशन कार्य पूर्ण करने वाली प्रथम पंचायत को 2 लाख की राशि देने की घोषणा कर चुके है।