सीहोर। सीहोर जिले की जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत मुरावर के पंचायत सचिव(तत्कालीन सचिव डूका एवं कचनारिया पंचायत) लखनसिंह राजपूत को इन तीनो पंचायतों में करीब 9 लाख से अधिक की राशि का गबन करने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्षसिंह ने तत्काल निलंबित कर निलंबन अवधि में जनपद पंचायत आष्टा में अटैच करने के आदेश जारी किये है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार निलंबित पंचायत सचिव लखनसिंह राजपूत पूर्व में आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत डूका एवं कचनारिया में पदस्थ था,अब वर्तमान में उक्त सचिव ग्राम पंचायत मुरावर में पदस्थ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत सचिव लखनसिंह राजपूत ने ग्राम पंचायत डूका में आंगनबाड़ी भवन के नाम पर 1 लाख 93 हजार, आंगनबाड़ी भवन की बाउंड्री वाल के नाम पर 50 हजार,नाली निर्माण के नाम पर 1लाख 47 हजार, कचनारिया ग्राम पंचायत में विधायक निधि से दी गई राशि 20 हजार चबूतरा निर्माण के नाम पर, ग्राम पंचायत मुरावर में सीसी रोड निर्माण के नाम पर 3 लाख 60 हजार, खेल मैदान के नाम पर मनरेगा से 1 लाख 56 हजार रुपये।
कुल लगभग 9 लाख 26 हजार की राशि बिना कार्य के निकाल लिये। सचिव पर कार्य के प्रति गम्भीर लापरवाही के भी कई आरोप है। जिला पंचायत सीईओ ने आज पंचायत सचिव लखनसिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सचिव पर यह भी आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन में जो शिकायत होती है उनका निराकरण करने में इनकी कोई रुचि नहीं रही है। सर्वे के कार्य में भी रूचि ना लेना जनपद पंचायतों की बैठकों में ना आना जैसी गम्भीर लापरवाही के भी आरोप है।