आष्टा। आष्टा के जंगल मे हिरणों की भारी संख्या सर्वविदित है। हिरणों के कारण कई ग्रामो के किसान परेशान रहते है,वो फसलों की खराब कर देते है। अभी खेत खाली है। जंगली जानवरों के समक्ष के समस्या है।
दो दिन में दो हिरणों की दुर्घटना में मौत की खबर आई है। कल देवनखेड़ी जोड़ पर जंगल से रोड पर आये एक हिरन को कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,घटना में गम्भीर घायल हिरन की बाद में मौत हो गई।
आज प्रातः जंगल मे एक हिरन के पीछे कुते लग गये, कुत्तों से जान बचाने भागा हिरन बजरंग कालोनी से होता हुआ कन्नोद रोड रहवासी क्षेत्र में आ गया,जान बचाने भागता हिरन किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुचा।