आष्टा। नवीन मंडी के आगे गोपालपुर,मर्दाखेड़ी के आस पास लम्बे समय से मुरम का अवैध उत्खनन चर्चा का विषय बना रहा है,इस अवैध उत्खनन को लेकर हमेशा खनिज विभाग पर एक प्रश्न चिन्ह भी खड़ा रहा है। आज फिर प्रशासन को सूचना मिली सूचना पर एसडीएम विजय कुमार मंडलोई, तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,सूचना पर मौके पर पहुचे।
जिला खनिज अधिकारी संतोष सूर्यवंशी,पार्वती थाने की पुलिस राजस्व विभाग के आरआई,पटवारी सादल बल के आज दोपहर करीब 3 बजे मौके पर पहुचे ओर उक्त स्थल पर मुरम का अवैध उत्खनन कार्य मे लगी एक पोकलेन मशीन,4 डंपर जप्त किये। जब प्रशासन और पुलिस मौके से उक्त वाहन जप्त कर ला रहे थे तभी एक घटना घटी।
हुआ यूं की जब जप्त उक्त वाहन को मौके से लाया जा रहा था तभी अचानक रास्ते मे जप्त पोकलेन वाहन के चालक ने वाहन को रोका बन्द किया और उक्त वाहन की चाबी ले कर भागा, ये देख सभी की सांसें फूल गई। चालक को पकड़ने साथ आ रही पुलिस भागे चालक को पकड़ने पीछे पीछे भागे। चालक आगे आगे,पुलिस पीछे पीछे भाग रही थी,लेकिन चालक भागने में सफल हो गया। अब प्रशासन,पुलिस,के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह था की इस भारी भरकम पोकलेन को कैसे चला कर ले जाये।
लेकिन खनिज विभाग के लोगो ने विकट समस्या को हल किया उनके एक्सपर्ट ने बिना चाबी के ही पोकलेन को चालू कर दिया और उसे चला कर पार्वती थाने तक ले आये। एसडीएम श्री मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना पर पूरी टीम मौके पर पहुची ओर मुरम का अवैध उत्खनन में लगी पोकलेन,4 डंपर जप्त कर लाये है। कल पूरा प्रकरण बना कर अवैध उत्खनन करने वाले पर उचित कार्यवाही हेतु कलेक्टर सीहोर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
मौका स्थल देखने से लगा की ये कार्य जो खनिज माफिया कर रहा है,वो यह कब से अभी तक कितना अवैध उत्खनन कर भूमि को छलनी कर चुका है। प्रशासन को चाहिये कि वो उक्त स्थल की पूरी नपती करा कर कितनी जमीन में से कितना अवैध उत्खनन कर चुका है उसका पूरा प्रकरण बनाया जाये।