आष्टा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती प्रकल्प के द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा विगत 40 दिनों से चल रही है यहां सेवा नगर के सर्राफा व्यापारी संघ, पूज्य सिंधी पंचायत, किराना व्यापारी संघ, वस्त्र व्यापारी संघ के सहयोग से प्रारंभ की गई थी जो निरंतर चल रही है। पिछले दिनों जब नगर में महामारी चरम पर थी उस समय होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई। इस सेवा के द्वारा अभी तक लगभग 150 मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग हेतु प्रदान किए जा चुके हैं। जिसमें नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भी लोग शामिल हैं।
इस सेवा का संचालन एवं प्रबंधन गणेश सोनी ओर मनोज मयूरी के द्वारा किया जा रहा है ओर वे गांवों में मरीजो के घर जाकर भी ऑक्सीजन फ्लोमीटर भी लगा चुके हैं। मुकेश ताम्रकार ने सभी सिलेंडर के लिये ऑक्सीजन फ्लोमिटर ओर पाने निःशुल्क उपलब्ध कराए। इस कार्य मे पारसमल सिंघवी, मुकेश गुलवानी, नरेश लखानी, बाबूलाल ताम्रकार, राजू श्रीमोड, विपुल छाजेड़, धर्मेंद्र सोनी, प्रवीण भूतिया, दिनेश सोनी, अतुल सोलंकी, हीरा चंदानी, गोविंद सोनी ओर अमित मोटवानी ने विशेष सहयोग दिया।