आष्टा। कोरोना काल में लंबी ड्यूटी के बाद भी आप सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने जो धैर्य और संयम का परिचय देते हुए, शानदार,जानदार ओर दमदार जो कार्य किया उसकी आज केवल में ही प्रशंसा नहीं कर रहा हूं कई मंचों से चाहे वह सामाजिक मंच हो, राजनीतिक मंच हो या प्रशासनिक मंच हो हर स्थान पर पुलिस जवानों की सेवा ओर उसके कार्य व जज्बे की जम कर प्रशंसा हो रही है, जो सीहोर जिले के लिए गर्व और गौरव की बात है।
जवानों का उत्साहवर्धन करने आष्टा थाने पहुचे एसपी चोहान ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज जवानों का जज्बा और मनोबल बढ़ाने उनके कार्य की प्रशंसा करने एवं उनको कार्य को सम्मान देने के उद्देश्य से दो लाइनों के माध्यम से में उन्हें सम्मान देना चाहता हु। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “दिलों में सेवा के जज्बे जगा दिए तूने-जहां खार थे वहां गुल खिला दिए तूने”।
एसपी चौहान ने इन दो लाइनों के पीछे तात्पर्य यह था कि सभी पुलिस जवानों ने उस विकट ओर विपरीत परिस्थिति में शानदार,दमदार और जानदार कार्य किया जिस परिस्थिति में लोग एक दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं कर रहे थे। यह आपके कार्य का मूल्यांकन है कि आज जिले की तारीफ कई मंचों से होती है।
श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल के प्रथम एवं द्वितीय लहर में हमारे करीब 80 जवान ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए लेकिन एडिशनल एसपी समीर यादव एवं रक्षित निरीक्षक कविता डामोर के ठोस चिकित्सा प्रयासों, सेनेटाइज व्यवस्थाओं के कार्य प्रयासों से हमारे 78 जवान स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी पर लौटे हैं। हमें दुख है कि हम अपने दो साथियों को बचा नहीं पाए उन्हें इस महायज्ञ में खोने का हमेशा हमे दुख रहेगा। जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि “एक वर्दी ही मिली औरों के गम खार में-अपने गम में तो जहां को परेशान देखा”
जवानों का उत्साहवर्धन करने आष्टा पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक ने कहां की अमर बलिदानी जो जवान होते हैं जो हंसते-हंसते अपने प्राणों का न्योछावर कर देते हैं अपनी संतानों को राष्ट्र के भरोसे छोड़ कर चले जाते हैं। अमर बलिदानी भौतिक शरीर छोड़ते हैं। उनकी याद इतिहास में अमर हो जाती है और गांव में तो इन बलिदानीयो के लोक भाषाओं में गीत और गाथाएं गाई जाती है। लेकिन इस कोरोना काल में आपको बलिदान नहीं देना है। केवल कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्य को अंजाम देना है।
आपने कोरोना की प्रथम और द्वितीय लहर में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। लॉकडाउन खत्म हो गया है, अनलॉक चालू हो गया है। अनलॉक में भी हमें आम नागरिकों से गाइडलाइन का पालन कराना है और वही प्रदर्शन हमे करना है जो हमने लॉकडाउन में रखा था। वैसे तो गाइडलाइन का पालन कराने के लिए हमारे पास नियम और कानून भी है, लेकिन नियमों का और कानून का उपयोग अंतिम उपाय के रूप में हमें उपयोग में करना है। दोनों ही लहर में पुलिस जवानों ने शानदार और जानदार कार्य किया है।
मुझे गर्व है कि में ऐसी शानदार, जानदार ओर दमदार फोर्स का नेतृत्व करता हूं। अब तीसरी लहर की भी चर्चाएं चल रही है। हमें उसके पहले ऐसा कार्य करना है कि हम कोरोना की कड़ी को तोड़ दें और तीसरी लहर को आने ही ना दें। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चौहान ने आष्टा मीडिया की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में मीडिया का भी भरपूर सहयोग पुलिस को प्राप्त हुआ है और पुलिस ने आज जो भी कुछ किया है उसमें बहुत बड़ा रोल हमारे मीडिया कर्मियों का भी है। उन्होंने पुलिस जवानों को कहा कि मीडिया आपका अभिन्न अंग है। इसका सम्मान करें उनकी मदद करे।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री समीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के जो सदस्य, मीडिया के जो साथी है यह मीडिया के साथी और केवल सदस्य तक ही सीमित नहीं है यह सामाजिक सरोकार रखने वाले साथी है।
आपदा जब आती है जब महायुद्ध होता है, महामारी आती है, बाढ़ का प्रकोप आता है, यह सब जाने के बाद पीछे बहुत सारे कार्य ऐसे चुनौती के रूप में छोड़कर जाते हैं, महामारी के इस दौर के बाद के समय को कैसे संभाले कि आने वाला समय वैसा ही हो जाए जैसा महामारी के आने के पहले का था। इस अवसर पर आष्टा अनुविभाग के युवा एसडीएम विजय कुमार मंडलोई ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सबको बड़ा संतोष का ये जो माहौल वातावरण देखने को मिल रहा है यह सब पुलिस जवानों के सहयोग और समन्वित प्रयासों का ही फल है।
प्रशासन को विभिन्न नियमों कानूनों का पालन कराने में हमारे पुलिस जवानों ने चाहे वह 188 की कार्यवाही हो, मास्क के लिए चालानी कार्रवाई करना पड़ी हो, या अन्य तरह की कानूनी कार्रवाई करने का अवसर आया हो तब हमारे पुलिस जवानों ने प्रशासन के साथ बहुत ही बेहतरीन कार्य,सहयोग किया है। इस सब के पीछे अगर कोई प्रेरणा का स्त्रोत थे तो वह है ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चौहान एवं एडिशनल एसपी श्री समीर यादव का कुशल नेतृत्व, कुशल मार्गदर्शन और कुशल दिशा निर्देशन,हम सब को प्रोत्साहित और उत्साहित करता रहा है। पुलिस जवानों के हौंसले को ऊंचा बनाए रखने के लिए दोनों अधिकारियों का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादाई रहा है। आष्टा एसडीओपी श्री मोहन सारवान जो मुझसे कभी लेफ्ट से ओझल नहीं हुए उनकी सराहनीय ड्यूटी हम सभी के लिए मनोबल बढ़ाने का कार्य करती थी। इस अवसर पर एसडीओपी श्री मोहन सारवान ने कहा आष्टा अनुविभाग के जवानों ने कोरोना काल मे अच्छा कार्य किया,इसके पीछे प्रेरणा,मार्गदर्शन वरिष्ट अधिजारियो का ही था।
कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया ने “आने वाला कल जाने वाला है” गीत गाकर जवानों का हौसला बढ़ाया। इसी तरह एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई ने भी आज इस कार्यक्रम के दौरान एक शानदार गीत “जीना है तो हंस कर जियो” गाकर सभी जवानों का हौसला बढ़ाया। डीएसपी महिला सेल अर्चना अहीर ने प्रारंभ में कार्यक्रम का संचालन करके अनलॉक की गाइडलाइन की सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों को जानकारी दी तथा जनता से उसका पालन करना सुनिश्चित करने की बात कही।
इस अवसर पर आष्टा टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन,जावर टीआई मदन इवने, पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाघव,सिद्दिकगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में शानदार गीत का गायन करने वाले पार्वती थाने के जवान विजेन्द्र परमार को एसपी श्री चौहान ने 200 रुपये के नगद इनाम देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों एवं पत्रकारो के बीच चाय पर चर्चा हुई।