Spread the love

आष्टा। भोपाल कमिश्नर श्री कविंद्र कियावत,एडीजी श्री ए सांई मनोहर,डीआईजी श्री संजय तिवारी आज एक दिवसीय दौरे पर आष्टा अनुविभाग के दौरे पर पहुचे, दौरे के दौरान श्री कियावत आष्टा नगर के वार्ड क्र 15 के सुभाष नगर एवं वार्ड क्र 16 की बजरंग कालोनी पहुचे।

होम आइसोलेशन में रह रहे पीड़ित से चर्चा करते कमिश्नर श्री कियावत

दोनों कालोनियों में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित सदस्य से चर्चा की,उनसे उनके स्वस्थ की जानकारी ली तथा उन्हें अब कैसा फील हो रहा है,दवाई बराबर ले रहे है,सभी सावधानियां रख रहे है, स्वास्थ विभाग की टीम आई थी,होम आइसोलेशन में रहते कितने दिन हो गये,वही परिवार के सदस्यों से भी चर्चा कर जानकारियां ली तथा उन्हें भी सभी सावधानियां रखने,सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

वार्ड 15 सुभाष नगर में चर्चा करते हुए कमिश्नर श्री कियावत

दोनों वार्डो में बने कन्टेन्टमेंट में तैनात स्वास्थ कर्मी सुरेश सेन से भी विभिन्न जानकारी कमिश्नर श्री कियावत ने प्राप्त की। बजरंग कालोनी में कमिश्नर सहित मौके पर पीड़ित से मिलने पहुचे सभी अधिकारियों की उपस्तिथि में बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने पीड़ित का ऑक्सीजन लेबल जांचा जो सामान्य पाया गया।

सभी की उपस्तिथि में ऑक्सीजन लेबल की की गई जांच

इसके पूर्व कमिश्नर कवींद्र कियावत इछावर क्षेत्र से भ्रमण करते हुए आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भंवरा पहुंचे ग्राम में इलाही माता मंदिर चौक पर ग्रामीणों से चर्चा कर सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने,मास्क लगाने,दो गज की दूरी रखे,कोई भी शादी ब्याह आदि जैसे कोई बड़े आयोजन ना करे आदि की सभी से अपील की।

भंवरा के पश्चात कमिश्नर श्री कियावत बागेर पहुंचे यहा भी उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की ओर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा।

दौरे में कमिश्नर श्री कविंद्र कियावत के साथ डीआईजी श्री साईं मनोहर, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी एसएस चौहान,एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी साथ थे। भंवरा,बागेर में आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक भी ली,तथा सभी से सतर्क,सुरक्षित रहने,कोरोना गाइडलाइन का पालन करने,तथा सभी से पालन करवाने का आव्हान किया।

विधायक ने की मुलाकात-आष्टा दौरे पर पहुचे कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत जब वार्ड 15 स्तिथ सुभाष नगर कन्टेन्टमेंट एरिये में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित पीड़ित से मिलने पहुचे तब यही पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल ने मुलाकात कर आष्टा क्षेत्र के सभी पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार, गहरीकरण कराने एवं तालाबो से किसानों को निशुल्क मिट्टी खोद कर ले जाने की स्वीकृति की बात रखी है,ताकि तालाबो का बारिश के पूर्व गहरीकरण हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!