Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जिले में जुआरियों की धरपड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुदनी पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री शंकर सिंह पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर.एन. शर्मा थाना प्रभारी बुदनी एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये खांडाबड़ पांडाडो के बीच जंगल से 11 जुआरियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 65450/-रूपये नगदी एवं 11 मोबाइल फोन तथा दो कार जप्त कर जुआ एक्ट एवं भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं।


थाना कोतवाली पुलिस ने लोटिया पुल के पास इन्दौर नाका सीहोर से दो जुआरियों को गिरफतार कर अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर 550/-रूपये एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“188 भादवि. के तहत 20 मामले दर्ज”
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं शासन द्वारा जारी गाइड लाईन तथा आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 188 भादवि. के 20 मामले कायम किये हैं।


“डकैती की योजना बनाते पांच गिरफतार”
थाना मण्डी पुलिस ने मुखविर की सूचना के आधार पर ग्राम हैदरगंज घंसौदा नदी के किनारे झाडि़यों के पास से स्थानीय हैदरगंज एवं लालाखेड़ी निवासी पांच युवकों को डकैती की योजना बनाते हुये पकड़े गये, इनके कब्जे से 3 लोहे के धारदार बका, 2 राड, बेसबाल का डंडा, 1 सब्बल, 2 धारदार छुरी, एवं 02 मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।उक्त कार्यवाही श्री दीपक नायक के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी मण्डी मनोज मिश्रा, उनि. अर्जुन जायसवाल एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा की गई हैं । गिरफतार आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी हैं।


“अवैध शराब जप्त”
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट सहित 188 भादवि. के तहत भी कार्यवाही की हैं ।
“सड़क हादसे”
थाना पार्वती अन्तर्गत इन्दौर भोपाल रोड पगारिया घाटी के पास ट्रक क्रमांक आरजे-14- जीजे- 3959 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये अचानक बिना संकेत दिये ब्रेक लगा दिया जिससे फरियादी की कार क्रमांक एमपी-04- सीवी- 2685 ट्रक में पीछे से टकरा गई परिणामस्वरूप फरियादी को चोट आई।


थाना मण्डी अन्तर्गत चांदबड़ चौराहा के पास बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएफ-4218 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये फरियादी के भाई की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे फरियादी का भाई एवं उसकी मॉ को चोटें आई।
“अलग-अलग कारणों से 06 की मौत”
थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत खुरानिया निवासी 40 वर्षीय मोहन पिता भंवर जी मीना को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई ।

थाना मण्डी अन्तर्गत कुम्हार मोहल्ला गंज सीहोर निवासी राहुल पिता लक्ष्मण सिंह प्रजापति 33 साल को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण श्री साई अस्पताल करोंद निशातपुरा भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम मगरदा निवासी महेश गौर पिता जगन्नाथ 35 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई । थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम नौनीखेड़ी गोसाई निवासी 08 वर्षीय मोहित पिता राकेश यादव की करंट लगने से मौत हो गई ।

थाना जावर अन्तर्गत ग्राम कीसूखेड़ी निवासी 46 वर्षीय जगदीश पिता भागीरथ ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । थाना पार्वती अन्तर्गत चौपाटी आष्टा निवासी 52 साल निवासी ओमप्रकाश पिता बृजकिशोर मालवीय की आग से जलने के कारण मौत हो गई सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!