सीहोर। इछावर तहसील अंतर्गत ग्राम ब्रिजिशनगर में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए निजी बोर अधिग्रहण करने की कार्यवाही एसडीएम द्वारा की गई। एसडीएम श्री विष्णु यादव ने ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में पेयजल समस्या को देखते हुए शेरसिंह मालवीय के बोर को अधिग्रहित किया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी शेरसिंह मालवीय को निर्देशित किया गया था कि गांव में पेयजल समस्या में मदद कर लोगों को बोर से पानी दिया जाए । लेकिन शेरसिंह द्वारा बोर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित नहीं किया गया था।
रविवार को एसडीएम श्री यादव की उपस्थिति में बोर अधिग्रहण कर पेयजल की समस्या का निराकरण किया गया। अधिग्रहण की कार्यवाही में तहसीलदार जिया फातिमा तथा नायब तहसीलदार डॉली राय भी उपस्थित रही।